Car Accident Injures Three Youths Drinking Juice in Medical Area तेजगढ़ी पर तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को घसीटा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCar Accident Injures Three Youths Drinking Juice in Medical Area

तेजगढ़ी पर तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को घसीटा

Meerut News - गुरुवार सुबह मेडिकल थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे जूस पी रहे तीन युवकों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद कार एक खंभे से टकरा गई। घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 11 April 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
तेजगढ़ी पर तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को घसीटा

मेडिकल थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार से जा रही कार ने सड़क किनारे जूस पी रहे तीन युवकों को चपेट में लेकर घसीट दिया। हादसे के बाद बेकाबू हुई कार खंभे से जा टकराई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। राहगीरों ने कार चालक को धर दबोचा। कार में सवार दूसरा युवक भाग निकला। घायल तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत लिया। गुरुवार सुबह तेजगढ़ी चौराहे की तरफ से तेज रफ्तार कार पीवीएस की तरफ जा रही थी। ए ब्लॉक पुल के पास कार ने सड़क किनारे जूस पी रहे तीन युवकों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार बिजली के खंभे से टकरा गई। सड़क पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने चालक को पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शी बदायूं निवासी जाकिर ने बताया कि हादसे में उसकी जान भी बाल बाल बची। घायलों की पहचान शास्त्रीनगर निवासी सुभाष और माधवपुरम निवासी गोविंद, तेजगढ़ी निवासी लखन के रूप में हुई है। मेडिकल इंस्पेक्टर ने बताया कि कार को सीज कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।