Container Catches Fire After Contacting High-Tension Line in Meerut Panic Ensues हाईटेंशन लाइन से टकराकर लोड कंटेनर में लगी भीषण आग -फोटो, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsContainer Catches Fire After Contacting High-Tension Line in Meerut Panic Ensues

हाईटेंशन लाइन से टकराकर लोड कंटेनर में लगी भीषण आग -फोटो

Meerut News - मेरठ के ट्रांसपोर्टनगर में एक कंटेनर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे आग लग गई। कंटेनर चालक हसरत हैदराबाद के लिए माल लेकर जा रहा था। आग से हड़कंप मच गया, व्यापारी और अन्य ट्रक चालक सुरक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 27 April 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
हाईटेंशन लाइन से टकराकर लोड कंटेनर में लगी भीषण आग -फोटो

मेरठ। ट्रांसपोर्टनगर में धर्मकांटे पर तौल कराने जा रहा माल से भरा कंटेनर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और इसमें आग लग गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घटना के दौरान ट्रांसपोर्टनगर में जाम की स्थिति बन गई। हरियाणा के मेवात नुहू जिले के विठौर गांव निवासी हसरत कंटेनर चालक है। शनिवार दोपहर हसरत सरस्वती लोक निवासी मनोज की ट्रांसपोर्टनगर स्थित कंपनी से माल लेकर मेरठ से हैदराबाद जा रहा था है। कंटेनर में ट्रांसपोर्ट कंपनी से किराने और स्पोर्ट्स के समान सहित सिलेंडर लोड किए गए थे। हसरत बंद बॉडी के कंटेनर को धर्मकांटे पर तौल कराने ले जा रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन कंटेनर की बॉडी से टच हो गई। चिंगारियां उठी और कंटेनर में आग लग गई। व्यापारियों में हड़कंप मच गया। अन्य ट्रक चालक अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों की ओर लेकर दौड़ पड़े। व्यापारियों ने बिजली सप्लाई बंद कराई। व्यापारियों ने फायर सिलेंडरों से कंटेनर में लगी आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। चालक के मुताबिक आग में हजारों का नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।