EWS Lottery Draw in Meerut 59 Plots Allocated to 1544 Applicants प्लॉट निकला तो खिले आवेदकों के चेहरे, चॉकलेट से कराया मुंह मीठा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsEWS Lottery Draw in Meerut 59 Plots Allocated to 1544 Applicants

प्लॉट निकला तो खिले आवेदकों के चेहरे, चॉकलेट से कराया मुंह मीठा

Meerut News - मेरठ में मेडा द्वारा आयोजित ईडब्लूएस प्लॉटों की लॉटरी में 1544 आवेदकों में से 59 को प्लॉट मिले। कार्यक्रम में सफल आवेदकों का स्वागत किया गया और उन्हें मुंह मीठा कराया गया। मेडा सचिव आनंद कुमार सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 12 Feb 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
प्लॉट निकला तो खिले आवेदकों के चेहरे, चॉकलेट से कराया मुंह मीठा

मेरठ। माइक पर प्लॉट निकलने का नाम सुनते ही आवेदकों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने तालियां बजाई और मेडा कर्मियों ने सफल आवेदकों का चॉकलेट खिलाकर मुंह मीठा कराया। मंगलवार को कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिला भामाशाह पार्क का, जिसमें मेडा द्वारा ईडब्लूएस प्लॉटों की लॉटरी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मंच पर शीशे के दो पारदर्शी बॉक्स रखे हुए थे, जिसमें एक बॉक्स में आवेदकों के नाम की पर्ची और दूसरे में आवासीय योजना में काटे गए प्लॉटों के नंबर की पर्ची रखी गई थी। मेडा अधिकारी आवेदकों से ही नाम और प्लॉट की पर्ची निकलवाते रहे और सफल आवेदकों की माइक से घोषणा होती रही। आवेदकों ने मेडा के लॉटरी सिस्टम की न केवल तारीफ की बल्कि सफल आवेदकों को बधाई भी दी। इस मौके पर मेडा सचिव आनंद कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता पवन भारद्वाज, अनिल कुमार, थमन पाल सिंह, यतेंद्र गिरी, हरि सिंह, जयभगवान, राजीव कुमार, हिमांशु यादव आदि मौजूद रहे।

--------------------------------------------

59 ईडब्लूएस प्लॉटों के लिए 1544 लोगों ने किए थे आवेदन

मेडा की पल्लवपुरम, सैनिक विहार और पांडव नगर आवासीय योजना में कुल 59 प्लॉट निकाले गए हैं। इन प्लॉटों के लिए 1544 लोगों ने आवेदन किए थे। मंगलवार को लॉटरी कार्यक्रम में सभी आवेदक पहुंचे। 59 लोगों को लॉटरी के जरिये प्लॉट का तोहफा मिल गया।

आज होगी एलआईजी श्रेणी के 480 प्लॉटों की लॉटरी

मेडा सचिव आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को ईडब्लूएस के 59 प्लॉटों का लॉटरी द्वारा आवंटन हो गया। बुधवार को एलआईजी श्रेणी के 480 प्लॉटों का आवंटन लॉटरी द्वारा किया जाएगा। इन प्लॉटों के लिए 3694 लोगों ने आवेदन किया हुआ है। भामाशाह पार्क में सुबह 10 बजे से ही लॉटरी निकालनी शुरू कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।