Girl Seriously Injured by High-Tension Power Line in Amhaida Village Locals Demand Action अम्हैड़ा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर छात्रा झुलसी, हंगामा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsGirl Seriously Injured by High-Tension Power Line in Amhaida Village Locals Demand Action

अम्हैड़ा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर छात्रा झुलसी, हंगामा

Meerut News - गंगानगर के अम्हैड़ा गांव में एक छात्रा शनिवार को हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजलीघर पर हंगामा किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 27 April 2025 05:49 AM
share Share
Follow Us on
अम्हैड़ा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर छात्रा झुलसी, हंगामा

गंगानगर, संवाददाता अम्हैड़ा गांव में शनिवार दोपहर एक छात्रा हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। परिजनों ने गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने अम्हैड़ा बिजलीघर पर हाइटेंशन लाइन हटवाने को लेकर हंगामा किया। एसडीओ बिजली कर्मचारियों के साथ गांव पहुंचे और हाइटेंशन लाइन हटवाने का आश्वासन दिया।

अम्हैड़ा निवासी रविन्द्र जाटव मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। शुक्रवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में उनकी बेटी निशा ने बेहतर अंक प्राप्त किए। शनिवार दोपहर करीब एक बजे निशा गली में थी। इस दौरान वह 11 हजार केवीए की लाइन की चपेट में आ गई। 14 वर्षीय निशा गंभीर रूप से झुलस गई। लोगों ने तत्काल निशा को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसका आईसीयू में उपचार चल रहा है। घटना से गुस्साए ग्रामीण अम्हैड़ा बिजलीघर पहुंचे। बताया कि हाइटेंशन लाइन घरों के पास से गुजर रही है। तार नीचे होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। उन्होंने बताया पिछले पांच वर्षों में हाइटेंशन लाइन की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। जगह-जगह रखे 10 किलोवाट के ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने से घरों के उपकरण फुंक चुके हैं। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एसडीओ प्रशांत कुमार, जेई बबलू शर्मा तत्काल गांव पहुंचे। बिजली विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव भेजकर लाइन हटवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर लाइन नहीं हटी तो वह बिजली के खंभे उखाड़ देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।