Grand Celebration of Hanuman Chalisa and Bhandara on Major Tuesday of Jyestha Month बड़े मंगल पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsGrand Celebration of Hanuman Chalisa and Bhandara on Major Tuesday of Jyestha Month

बड़े मंगल पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Meerut News - ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल पर महादेव मंदिर पैठ बाजार कंकरखेड़ा में हनुमान चालीसा और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। मंदिर समिति के सचिव नीरज मित्तल ने पाठ किया और विधायक रामनरेश यादव मुख्य अतिथि रहे। त्रेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 28 May 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
बड़े मंगल पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल के शुभ अवसर पर मंगलवार को महादेव मंदिर पैठ बाज़ार कंकरखेड़ा में हनुमान चालीसा,विशाल भंडारा का भव्य आयोजन किया गया। मन्दिर समिति के सचिव नीरज मित्तल ने हनुमान चालीसा का पाठ कर और आरती कर सभी भक्तों को शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि विधायक रामनरेश यादव रहे। मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडित संजय त्रिपाठी ने बताया कि त्रेता युग में ज्येष्ठ मास के मंगलवार को भगवान हनुमान की भगवान राम से पहली मुलाकात हुई थी। इस दिन को अत्यंत शुभ मानते हुए ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बड़ा मंगल के रूप में मनाने की परंपरा शुरू हुई।

हनुमान चालीसा में कृष्ण कुमार गुप्ता, मदन गोपाल गुप्ता, राजेश खन्ना, ठाकुर ओपी सिंह,संदीप वैद, शांतनु त्रिपाठी, देव भारद्वाज, कृष्णानन्द, नैतिक समेत सैकड़ो की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।