Heat Wave Hits Meerut Temperature Rise and Relief Expected Soon रात में चढ़ा पारा, 48 घंटे बाद राहत की उम्मीद, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsHeat Wave Hits Meerut Temperature Rise and Relief Expected Soon

रात में चढ़ा पारा, 48 घंटे बाद राहत की उम्मीद

Meerut News - मेरठ सहित वेस्ट यूपी में रविवार को लू का प्रकोप शुरू हो गया। दिन का तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, 30 अप्रैल से 3 मई तक बारिश और आंधी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 28 April 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
रात में चढ़ा पारा, 48 घंटे बाद राहत की उम्मीद

मेरठ। मेरठ सहित वेस्ट यूपी में रविवार को लू ने दस्तक दे दी। दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ, लेकिन रात के तापमान में 4.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और यह सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ। सोमवार से लू का प्रकोप और बढ़ेगा, लेकिन 48 से 72 घंटे बाद मेरठ सहित वेस्ट यूपी को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। 30 अप्रैल से तीन मई तक वेस्ट यूपी में मध्यम से तेज बारिश और आंधी के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान 41.1 और 24.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से क्रमश: तीन एवं 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। लगातार तीसरे दिन मेरठ में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि रात में व्यापक बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज से 30 अप्रैल तक मेरठ सहित वेस्ट यूपी में गर्मी और लू का प्रकोप बढ़ेगा, लेकिन इसके बाद राहत का दौर शुरू होने की उम्मीद है। मई की शुरुआत अच्छी बारिश के साथ होने का अनुमान है। रविवार को मेरठ का एक्यूआई 191 दर्ज हुआ, जो मध्यम श्रेणी में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।