ऊर्जा भवन में कंप्यूटर ऑपरेटरों का धरना-प्रदर्शन, अतुल प्रधान भी पहुंचे
Meerut News - मेरठ में आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से निकाला जा रहा है और उनका वेतन कम किया जा रहा है। निविदा संविदा कर्मचारी सेवा समिति ने ऊर्जा भवन परिसर में धरना दिया। विधायक अतुल प्रधान ने कर्मचारियों से बात की...

मेरठ, प्रमुख संवाददाता पश्चिमांचल समेत अन्य विद्युत निगमों में भी आउटसोर्स कर्मियों (कम्यूटर ऑपरेटरों) को नौकरी से निकाला जा रहा है। उनका वेतन भी कम किया जा रहा है। इसे लेकर निविदा संविदा कर्मचारी सेवा समिति के सदस्यों ने मंगलवार को भी ऊर्जा भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। धरने पर बैठे कर्मचारियों के बीच विधायक अतुल प्रधान पहुंचे और कर्मचारियों से वार्ता की। आश्वासत किया कि उनके मुद्दों को विधानसभा में उठाएंगे। संगठन के कम्यूटर ऑपरेटर प्रकोष्ठ के महामंत्री दीपक ठाकुर ने बताया कि पश्चिमांचल में पिछले कुछ दिनों में अभी तक 325 कम्यूटर ऑपरेटरों को निकाला जा चुका है।
वेतन भी नहीं बढ़ाया जा रहा। इसे लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है। एक ओर प्रदेश सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन बढ़ाए जाने के दावे कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कर्मचारियों को अधिकतम 16-17 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाता है, इसमें भी कटौती जा रही है। सभी निगमों में अभी तक एक हजार से अधिक कर्मचारियों को निकाला जा चुका है। ऐसे में कर्मचारी भुखमरी के कगार पर आ गए है। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती उनका यह धरना जारी रहेगा। बहादुर सिंह, विपिन कुमार, अमित कुमार और दीपक कुमार ने कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।