कैंट में सफाई कर्मचारियों का रहा धरना-प्रदर्शन
Meerut News - मेरठ में शनिवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन ने उनकी समस्याएं...

मेरठ शनिवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले कैंट बोर्ड के सफाई कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों ने भारी संख्या में भागीदारी की और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की। धरना स्थल पर हुई सभा की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष राजू पेंटर एवं संचालन शाखा महामंत्री विरेन्द्र उर्फ बिट्टू ने किया। सफाई कर्मचारी नेताओं ने उत्पीड़न का आरोप लगाया। वहीं धरना स्थल पर पहुंच कर कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन ने कर्मचारियों की समस्यायों को सुना और उन्हें पूरा करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार बेचैन, दिनेश चौहान, रंजीत टांक, विकास गहलोत, भारत आजाद, रवि, उमेश रोंदिया, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।