RLD Youth Celebrates Ajit Singh s Death Anniversary with Poetic Tribute in Meerut नई सदी परमाणु बम के गहने पहने बैठी है : हरिओम पंवार, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsRLD Youth Celebrates Ajit Singh s Death Anniversary with Poetic Tribute in Meerut

नई सदी परमाणु बम के गहने पहने बैठी है : हरिओम पंवार

Meerut News - मेरठ में युवा रालोद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर कवियों ने अपने रचनाओं के माध्यम से चौधरी अजित सिंह को श्रद्धांजलि दी और वीरता का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 7 May 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
नई सदी परमाणु बम के गहने पहने बैठी है : हरिओम पंवार

मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता रालोद संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर युवा रालोद ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चंद्र बोस सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन किया। शुभारंभ बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान और सीसीएस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मेलन में आए कवियों ने अपनी रचनाओं से जहां चौधरी अजित सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं लोगों में वीरता का ज्वार भी उठाने का काम किया। वीर रस के प्रसिद्ध कवि डॉ. हरिओम पंवार ने अपनी रचना नई सदी परमाणु बम के गहने पहने बैठी है, घायल धरती मां अम्बर से पीड़ा कहने बैठी है से लोगों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया।

अभी तालियों की गूंज थमी भी नहीं थी कि उन्होंने लोगों की मांग पर अपनी दूसरी रचना पैरों में अंगारे बांधे, सीने में तूफान भरे, आंखों में दो सागर आंजे, कई हिमालय शीश धरे, मैं धरती के आंसू का संत्रास नहीं तो क्या गाऊ, खूनी तालिबानों का इतिहास नहीं तो क्या गाऊं से लोगों को पंजों के बल खड़ा कर दिया। पूरा ऑडिटोरियम भारत माता के जयकारों के साथ ही जय जवान, जय किसान के नारों से गूंजने लगा। कवि राज कौशिक ने अपनी रचना सौ बहाने हैं जहां पर तो रुलाने के लिए, इक बहाना ढूंढ लो हंसने-हंसाने के लिए भी लोगों ने बहुत पसंद की। कवि विकास विजय त्यागी ने पहलगाम पर बहुत अच्छी रचना पढ़ी कि नफरत से हमको क्यों पुकारा गया, दर्द हमारी आंखों में क्यों उतारा गया, दुनिया के सारे सेकुलर कीड़े बताएं, धर्म पूछ कर क्यों हमको मारा गया। कवियित्री डॉ. अंजू सिंह ने भी युवतियों को सचेत करती हुई शानदार रचना पढ़ी कि दिल के बंधन से निकल कर करना, मत किसी सोच में ढल कर करना, कुछ दरिंदे तुम्हें लुभाएंगे, लड़कियों प्यार संभलकर करना। मंच संचालन कर रहे कवि श्रीकांत श्री ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि भले ही दीप से पूजा तू आठोयाम मत करना, मिले कोई मोहल्ले में तो राधेश्याम मत करना, नमन करना या मत करना कोई कुछ ना कहेगा, पर शहीदों की शहादत को कभी बदनाम मत करना। कवि सुमनेश सुमन ने अपनी रचना स्वाभिमान भारत का रथ यह कहीं नहीं रुकने देंगे, और किसी दुश्मन के आगे देश नहीं झुकने देंगे से लोगों में जोश भर दिया। इस मौके पर युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी, छात्र लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव बालियान, विधायक गुलाम मोहम्मद, पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्जवल, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, मनीषा अहलावत, डॉ. सुभाष गुर्जर, योगेन्द्र चयरमैन, शुभम मलिक, जयराज सिंह एडवोकेट, विनय मल्लापुर, दीपक तोमर, प्रशांत सिंह, अशोक चौधरी, वरुण सांगवान, डॉ राहुल तोमर, मनोज जिटौली, गौरव जिटौली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।