सरधना में रोडरेज में युवक की हत्या करने वाले पांच गिरफ्तार
Meerut News - सरधना में दौराला पुल पर हुई रोडरेज घटना में असलम की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 6 मार्च को बाइक टकराने के बाद विवाद के दौरान असलम को पीटकर मार डाला गया। सभी आरोपियों...

मेरठ/सरधना, हिटी। सरधना में दौराला पुल पर रोडरेज में असलम की पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की है। आरोपियों ने हत्या में जो दो बाइक प्रयुक्त की थी, उन्हें भी बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सरधना में 6 मार्च को दौराला पुल पर बाइक टकराने को लेकर दो पक्ष में विवाद हुआ था। इस दौरान असलम पुत्र इस्तेकार निवासी गांव पिठलोकर की पुलिस के सामने ही पीटकर हत्या कर दी गई थी। प्रकरण में पीड़ित पक्ष से रिजवान पुत्र महफूज ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी रितिक पुत्र बोबी निवासी गांव बेगमाबाद सरधना को दबोच लिया था। आरोपी से पूछताछ के बाद चार अन्य आरोपियों अखिल पुत्र रामकुमार, शेखर पुत्र वीरेन्द्र, विनय पुत्र मनोज, शेखर उर्फ गोलू पुत्र कल्लू के नाम का खुलासा हुआ। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को खिर्वा रोड पर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त दोनों बाइक और दो डंडे बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ हत्या और कातिलाना हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की गई, जिसमें हत्या की बात कबूली है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई कराई जा रही है।
इनकी की गई गिरफ्तारी
1. रितिक पुत्र बोबी निवासी गांव बेगमाबाद, सरधना
2. विनय पुत्र मनोज निवासी गांव बेगमाबाद, सरधना
3. शेखर उर्फ गोलू पुत्र कल्लू निवासी गांव बेगमाबाद, सरधना
4. अखिल पुत्र रामकुमार निवासी गांव बेगमाबाद, सरधना
5. शेखर पुत्र वीरेंद्र निवासी गांव बेगमाबाद, सरधना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।