Road Rage Incident Leads to Young Man s Death in Sardhana Police Pursue Suspects सरधना में युवक की डंडो से पीट-पीटकर हत्या, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsRoad Rage Incident Leads to Young Man s Death in Sardhana Police Pursue Suspects

सरधना में युवक की डंडो से पीट-पीटकर हत्या

Meerut News - सरधना में गंगनहर पुल पर रोडरेज के एक मामले में, आधा दर्जन हमलावरों ने पुलिस के सामने एक युवक की डंडों से पीटकर हत्या कर दी। युवक अपने पिता और ताऊ के साथ ट्रक के गन्ने भरने गया था। आरोपियों ने हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 7 March 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
सरधना में युवक की डंडो से पीट-पीटकर हत्या

सरधना में गंगनहर पुल पर गुरुवार रात रोडरेज की वारदात में साइड लगने के बाद आधा दर्जन हमलावरों ने पुलिस के सामने बाइक सवार युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक पिता व ताऊ के साथ पुल के पास पलटे ट्रक के गन्ने दूसरे ट्रक में भरवाने के लिए आया था। जाम खुलवा रही पुलिस ने दौड़कर एक युवक को धर दबोचा, बाकी हत्यारोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए। पिठलौकर निवासी 20 वर्षीय असलम पुत्र इस्तकार गन्ना सेंटर पर मजदूरी करता था। गुरुवार दोपहर सरधना गंगनहर पुल के पास गन्ने से लदा ट्रक पलट गया था। गन्न्ने दूसरे ट्रक में भरवाने की जिम्मेदारी मिल अधिकारियों ने असलम को दी। असलम पिता इस्तकार व पड़ोसी जब्बार के साथ बाइक से सरधना के लिए चला। सरधना गंगनहर पुल के पास जाम लगा था। एक बाइक पर दो युवक सवार थे, जो उसकी बाइक के आगे खड़े थे। असलम की बाइक इन युवकों की बाइक से हल्की सी टच हो गई। इस पर आरोपियों ने उससे मारपीट कर दी। कुछ देर बाद आरोपी आधा दर्जन युवकों के साथ वहां पहुंचे। सभी के हाथ में डंडे थे। हमलावरों ने असलम, उसके पिता इस्तकार व जब्बार पर डंडों से हमला कर दिया। सिर में डंडे लगने से असलम गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता व ताऊ ने शोर मचाया तो पुलिस वहां दौड़ी। पुलिस को देख आरोपी बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा, बाकी फरार हो गए। पुलिस घायलों को लेकर सीएचसी पहुंची। चिकित्सकों ने असलम की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने असलम को मृत घोषित कर दिया। असलम की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

पकड़े गए युवकों ने बताए साथियों के नाम

पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक ने अपने साथियों के नाम बताए हैं। सभी बेगमाबाद गांव के हैं। पुलिस ने मौके से डंडे भी बरामद किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।