नेताजी पर टिप्पणी से सपाइयों में रोष, कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन
Meerut News - मेरठ में सपा कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने मुलायम सिंह यादव और डॉ. आंबेडकर की तस्वीरें लेकर नारेबाजी की और छात्रों, दलितों, अल्पसंख्यकों, किसानों के मुद्दों को उठाया।...

मेरठ। विधानसभा में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी को लेकर सपाइयों ने उपमुख्यमंत्री के खिलाफ आक्रोश जताया। मंगलवार को कमिश्नरी चौराहे से कलक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। सपाइयों ने मुलायम सिंह यादव और डॉ. आंबेडकर की तस्वीरें लेकर प्रदर्शन कर छात्रों, दलितों, पीडीए, अल्पसंख्यकों, किसानों, महिलाओं, नौजवानों, बेरोजगारों के मुद्दों को उठाया। तीन स्थानों पर धरना दिया। राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह, रजत शर्मा, अमित शर्मा, अहतेशाम इलाही, नेहा गौड, संगीता राहुल, मृदुला यादव, सरदार जीतू सिंह नागपाल, सपा वरिष्ठ नेता जानू चौधरी, मोहम्मद चांद, कर्मवीर गूनी, योगेंद्र शोल्दा, शशिकांत गौतम, गौरव चौधरी, संदीप यादव, दीपक सिरोही, प्रवीण ठाकुर, ज़ुबैर कुरैशी, वकास खान, नदीम गाजी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।