मेगा फैशन शो आज, रैंप पर दिखेगा फैशन का जलवा
Meerut News - स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के फैशन, टेक्सटाइल और इंटीरियर्स डिजाइन विभाग द्वारा वार्षिक फैशन शो 'डिजाइन कैसल 2025' का आयोजन सोमवार को किया जाएगा। इस शो में पेशेवर मॉडल्स और छात्र रैंप पर...

स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के फैशन, टेक्सटाइल और इंटीरियर डिजाइन विभाग द्वारा सोमवार को वार्षिक फैशन शो ‘डिजाइन कैसल 2025 का आयोजन किया जाएगा। फैशन शो की थीम ‘फ्यूजन फिएस्टा है। इस फैशन शो में पेशेवर मॉडल विवि के छात्रों के साथ रैंप पर चमक बिखेरेंगे। शो का निर्देशन कोरियोग्राफर कपिल गौरी करेंगे। फैशन शो में सेलिब्रिटी अतिथि मॉडल व अभिनेत्री गौरी अग्रवाल, मॉडल सिद्धार्थ तोमर व देश के अन्य शहरों के जाने-माने चेहरे जलवा बिखेरेंगे। डीन डॉ. पिंटू मिश्रा ने बताया कि सुभारती विवि में फाइन आर्ट कॉलेज द्वारा मेगा फैशन शो डिजाइन कैसल का आयोजन होगा। कार्यक्रम सत्यजीत रे प्रेक्षागृह में आयोजित होगा। शो में दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, नोएडा सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवर मॉडल शामिल होकर छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।