आज भी प्रासंगिक है भारतीय ज्ञान परंपरा
Meerut News - सुभारती विश्वविद्यालय और सिद्धार्था नॉलेज फाउंडेशन ने शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें भारतीय ज्ञान परंपरा की चर्चा हुई। शिक्षकों को पारंपरिक ज्ञान की प्रासंगिकता से अवगत कराते हुए,...

सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ एवं सिद्धार्था नॉलेज फाउंडेशन शिक्षण प्रशिक्षण केन्द्र, भारतीय ज्ञान प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को हुई शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में भारतीय ज्ञान परम्परा विषय पर मंथन हुआ। इसका उद्देश्य शिक्षकों को भारत की पारम्परिक ज्ञान परम्परा और उनकी वर्तमान शिक्षा प्रणाली में प्रासंगिकता से अवगत था। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज ने वर्कशॉप के लिए शुभकामनाएं दी। कुलपति मेजर जनरल डॉ.जीके थपलियाल ने शुभारंभ करते हुए कहा कि भारतीय ज्ञान प्रणाली केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर नहीं बल्कि शिक्षा, विज्ञान, पर्यावरण और जीवन दर्शन में भी इसकी आधुनिक प्रासंगिकता है। प्रतिकुलपति कर्नल डॉ.देवेन्द्र स्वरूप ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा की जड़ें हमारे प्राचीन ग्रंथों और शास्त्रों में समाहित हैं जो आज भी प्रासंगिक हैं। प्रो.अमर प्रकाश गर्ग ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग हमारे समय की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। लेकिन भारतीय ज्ञान परंपरा जो प्रकृति और मनुष्य के बीच सामंजस्यपूर्ण संबंधों पर आधारित है, इस समस्या से निपटने के लिए सहायक हो सकती है। प्रो.संदीप कुमार ने कहा कि एनईपी ना केवल आधुनिक शिक्षा की जरुरतों को पूरा करने की दिशा में कार्य करती है बल्कि यह भारतीय ज्ञान परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को भी एक नई पहचान देती है। मास्टर ट्रेनर प्रो.सीमा कोहली ने कहा कि भारतीय ज्ञान प्रणाली एक प्राचीन और समृद्ध परंपरा है जो हजारों वर्षों से हमारे समाज का हिस्सा रही है। प्रो.अनोज राज, डॉ.मनोज त्रिपाठी एवं डॉ.प्रीति सिंह सहित शिक्षक मौजूद रहे।
-----------------
एबीवीपी ने डॉ. अंबेडकर को याद किया
मेरठ। एबीवीपी महानगर के कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल इंटर कॉलेज में डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य विचार गोष्ठी करते हुए उनके सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। प्रांत सह संयोजक समाजिक समरसता अनिल कुमार, प्रिंसीपल नवीन कुमार, प्रांत सह मंत्री सिमरन कर्दम एवं महानगर मंत्री अभिषेक गोयल मौजूद रहे। अनिल कुमार ने समाज में एकजुटता और समरसता पर जोर दिया। अभिषेक गोयल ने कहा कि एबीवीपी छात्रों की समस्याओं को लेकर निरंतर आवाज़ उठाता रहता है। संचालन सुमित कश्यप ने किया।
--------------
छात्रों ने किया मेरठ कॉलेज में प्रदर्शन, सचिव से मिले
मेरठ। मेरठ कॉलेज पर छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए सचिव विवेक गर्ग और प्राचार्य डॉ.मनोज रावत से कथिक रूप से काटे गए हरे पेड़ों पर जवाब मांगा। विजित तालियान के नेतृत्व में पहुंचे छात्रों ने कहा कि कॉलेज ने कमेटी बनाकर जांच कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक भी इस कमेटी की कोई रिपोर्ट सावर्जनिक नहीं हुई है। कॉलेज ने छात्रों को एक हफ्ते में जवाब देने का भरोसा दिया। गुड्डु मल्लापुर, कुशल, रितिक,हेमन्त, आकाश, रोहित नानू एवं दक्ष मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।