Traffic Management Plan for Shri Hanuman Katha by Acharya Dheerendra Krishna Shastri in Meerut बिजली बंबा बाईपास पर पांच दिन भारी वाहनों पर पाबंदी, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTraffic Management Plan for Shri Hanuman Katha by Acharya Dheerendra Krishna Shastri in Meerut

बिजली बंबा बाईपास पर पांच दिन भारी वाहनों पर पाबंदी

Meerut News - मेरठ में 25 मार्च से शुरू होने वाली श्री हनुमंत कथा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। भारी वाहनों को बिजली बंबा बाइपास पर प्रवेश पर रोक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 20 March 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
बिजली बंबा बाईपास पर पांच दिन भारी वाहनों पर पाबंदी

मेरठ। बागेश्वर धाम के प्रमुख आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 25 मार्च से शुरू होने वाली श्री हनुमंत कथा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हो, इस पर प्रशासन का खासा फोकस है। आमजन की सहूलियत को देखते हुए रूट डायवर्जन प्लान लागू करने की तैयारी है। यह प्लान भारी वाहनों के लिए रहेगा। ऐसे वाहन पांच दिन बिजली बंबा बाइपास पर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इन वाहनों को वाया मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग निकाला जाएगा। जागृति विहार एक्सटेंशन के कथा स्थल से अलग अलग छह रास्ते आकर जुड़ते हैं। दो रास्ते हापुड़ रोड, एक रास्ता कुटी चौराहा और तीन रास्ते गढ़ रोड से यहां पहुंच रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने मजबूत प्लानिंग करते हुए यहां का नक्शा तैयार किया है। प्लान के अनुसार, इन रास्तों पर कमर्शियल वाहनों को रोकने की तैयारी है। इसके लिए बिजली बंबा बाईपास पर पाबंदी लगाई गई है। माना जा रहा है कि इस रूट पर जब कोई बड़ा वाहन नहीं आएगा तो हापुड़ रोड और कथा के लिए तैयार तीनों रास्ते खुद ब खुद ही जाम मुक्त हो जाएंगे। यह सब कथा में आने वाले लोगों की सहूलियत के लिए किया जा रहा है।

पांच दिन ऐसे चलेंगे बड़े वाहन

- दिल्ली रोड से हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर जाने के लिए बड़े वाहन मोहिउद्दीनपुर और खरखौदा होकर हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर जाएंगे।

- गढ़मुक्तेश्वर व हापुड़ से दिल्ली रोड पर आने वाले बड़े वाहनों को खरखौदा व मोहिउद्दीनपुर वाले रास्ते का ही सहारा लेना होगा।

-सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक यह व्यवस्था प्रभावी होगी।

-------------

सात बैरियर से साधेंगे सुरक्षा

- कीर्ति पैलेस पुलिया से एक्सटेंशन पुलिया पर बैरियर।

- एक्सटेंशन पुलिया के दोनों ओर बैरियर

- सेक्टर 11 गोलचक्कर (कुटी चौराहा)

- काजीपुर गोलचक्कर

- मंच के बाएं रोड पर बैरियर

- भड़ाना गोल चक्कर बैरियर

- एक्सटेंशन पुलिया से रिंग रोड की ओर बैरियर

----------

इनका कहना है...

कथा के दृष्टिगत 25 मार्च से 29 मार्च तक सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा। आमजन की सहूलियत व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह प्लान बनाया जा रहा है। - डा. विपिन ताडा, एसएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।