मिल्कीपुर उपचुनाव: मतदान के बीच भाजपा-सपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी, सांसद ने किया ये दावा
- मतदान शुरू होने से पहले ही सपा ने 10 फोन नंबर जारी किए वहीं 'एक्स' भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने भी सपा प्रत्याशी के सांसद पिता पर अपने रसूख का गलत इस्त्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने दावा किया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ से भगाया जा रहा है।

Milkipur By Election Voting: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। इस बीच भाजपा और सपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। समाजवादी पार्टी ने शिकायतों की झड़ी लगा दी है। मतदान शुरू होने से पहले ही सपा ने 10 फोन नंबर जारी किए वहीं 'एक्स' भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने भी सपा प्रत्याशी के सांसद पिता पर अपने रसूख का गलत इस्त्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस बीच अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अपना वोट डालने के बाद एएनआई से बातचीत में दावा किया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ से भगाया जा रहा है।
सांसद ने कहा, ‘आज चुनाव हो रहा है। मिल्कीपुर का चुनाव मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती अयोध्या के जनपद मिल्कीपुर का चुनाव है जो मेरा संसदीय क्षेत्र है। मैं देवतुल्य मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझे अयोध्या का सांसद बनाया और देश-दुनिया में मेरा सम्मान बढ़ाया। बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा की सरकार ने लगातार दबाव डालकर चुनाव को प्रभावित किया। आज जब मतदान हो रहा है तो मुझे सूचना मिल रही है कि हमारे(समाजवादी पार्टी) कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथों से भगाया जा रहा है। हमारे कम से कम 5 कार्यकर्ताओं को बंद कर दिया गया है। भीम राव अंबेडकर के संविधान को चकनाचूर किया जा रहा है और सभी आचार संहिताओं का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।’
वहीं 'एक्स' पर एक पोस्ट में भाजपा की यूपी इकाई ने दावा किया कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के सांसद पिता अवधेश प्रसाद अपने रसूख का गलत इस्तेमाल करते हुए क्षेत्र में लोगों को डरा-धमका कर चुनाव प्रभावित कर रहे हैं। पोस्ट के जरिए भाजपा ने कहा है कि चुनाव आयोग से संज्ञान ले ताकि निष्पक्ष, भयमुक्त और सुचिता पूर्ण चुनाव संपन्न हो सके।
वहीं सपा ने कई बूथों पर ईवीएम खराब होने और बूथों पर सपा एजेंटों से बदसलूकी का आरोप लगाया है। बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लाइनें लगी हैं। सुबह नौ बजे तक मिल्कीपुर मं 13% मतदान हो चुका था।