Awareness Workshop on Mahua Tree Held in Mirzapur महुआ है बहु उपयोगी वृक्ष संरक्षण के करें उपाय, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsAwareness Workshop on Mahua Tree Held in Mirzapur

महुआ है बहु उपयोगी वृक्ष संरक्षण के करें उपाय

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद-पारिस्थितिक पुर्नस्थापन केंद्र प्रयागराज की ओर से

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 7 April 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
महुआ है बहु उपयोगी वृक्ष संरक्षण के करें उपाय

मिर्जापुर, संवाददाता। भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद-पारिस्थितिक पुर्नस्थापन केंद्र प्रयागराज की ओर से राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, बरकछा में सोमवार को महुआ-एक बहु उपयोगी वृक्ष विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। शुभारंभ आचार्य प्रभारी दक्षिणी परिसर प्रो. विनोद कुमार मिश्र ने कराया।

मुख्य अतिथि प्रभागीय वन अधिकारी अरविंद राज मिश्रा ने महुआ से होने वाले लाभ एवं पर्यावरण से जुड़े महत्त्व एवं उसके बचाव पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। समन्वयक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कुमुद दुबे ने महुआ के महत्त्व एवं जीविकोपार्जन पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में कैमूर वन्य जीव प्रतिपालक तपस मिहिर ने जागरूकता एवं प्रशिक्षण विषय पर अपने अनुभव को साझा किये।

किसानों को जागरूक करने के लिए कृष्णा ग्रुप प्रयागराज के कलाकारों ने महुआ के महत्व एवं उसके गुणों पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के समन्वयक डॉ. बीएमएन कुमार ने उन्नत महुआ वृक्ष किसानों को प्रदान किया। इस अवसर पर भारतीय वन सेवा के इंजीनियर शिवम कुमार अतिथि के रूप में रहे। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.त्रियोगी नाथ, डॉ. अश्वनी कुशवाहा, डॉ. सविता देवांगन, डॉ. प्रज्ञा मिश्रा, डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ. बिपिन कुमार सिंह एवं प्रोगेसिव किसान आदि रहे। संचालन डॉ. कुमुद दुबे ने किया। कार्यक्रम में किसानों को सम्मानित करने के साथ ही महुआ के पौधे वितरित किए ग़ए। परियोजना सहायक आशीष कुमार यादव, वन विभाग के कर्मचारी सहित 150 से भी ज्यादा किसान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।