शत-प्रतिशत आरआरसी सक्रिय करने पर जोर
Mirzapur News - मिर्जापुर में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक हुई। डीएम ने कूड़ा कलेक्शन, ओएसआर जेनरेशन और ब्लैक स्पॉट चिन्हांकन के निर्देश दिए। बाजारों को कचरा मुक्त करने, डस्टबिन और शौचालय की व्यवस्था...

मिर्जापुर,संवाददाता। जिलाधिकारी अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने निर्मित समस्त आरआरसी की 100 प्रतिशत क्रियाशीलता, घर-घर से कूड़ा कलेक्शन,ओएसआर जेनरेशन के लिए निर्देशित किया गया । साथ ही प्रत्येक ग्राम में ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर वहां पर कूड़ेदान की व्यवस्था एवं जनपद के 85 बाजारों को कचरा मुक्त बनाने के निर्देश दिए। खाली जगह का चयन करते हुए डस्टबिन,सार्वजनिक मूत्रालय, शौचालय की व्यवस्था कराने को कहा। साथ ही अभियान चलाकर रेट्रो फिटिंग एवं शौचालय विहीन लाभार्थियों को शौचालय दिए जाने के लिए चिन्हांकन करने के भी निर्देश दिए। गया मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने जनपद को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक रविवार को जन् सहभागिता के माध्यम से अभियान चलाए जा रहे सफाई अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।