प्रबंधन कार्य से बनाएंगे दूरी,उपभोक्ताओं के लिए करेंगे कार्य
Mirzapur News - मिर्जापुर में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने बताया कि 29 मई को कार्य बहिष्कार के दौरान महत्वपूर्ण कार्य...

मिर्जापुर, संवाददाता। पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में मंगलवार को जारी रहा। धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि 29मई को प्रस्तावित कार्य बहिष्कार के दौरान प्रबंधन के कार्यां जैसे राजस्व वसूली, बिलिंग, डिसकनेक्श्न और ट्रांसफार्मर मेंटिनेंस को हाथ नहीं लगाएंगे जबकि आम उपभोक्ताओं से जुड़े सभी अहम कार्य निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए पूरी जिम्मेदारी से कार्य करेंगे। संघर्ष समिति के संयोजब इंजीनियर दीपक सिंह ने कहा कि यही वजह है पश्चिमी यूपी में आए आंधी तूफान के दौरान क्षतिग्रस्त हुए बिजली लाइनों समेत अन्य कार्यों को तूफानी गति से पटरी पर लाने के लिए विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समित खुद आगे आया है।
संघर्ष समिति ने आज फिर दोहराया कि बिजली कर्मियों की हड़ताल की कोई नोटिस न होते हुए भी पावर कार्पोरेशन प्रबंधन हड़ताल थोपना चाहता है। अनावश्यक तौर पर ऊर्जा निगमों का कार्य का वातावरण बिगाड़ रहा है। उधर निजीकरण के विरोध में संघर्ष समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन करने की घोषणा की है। विरोध सभा की अध्यक्षता इंजीनियर दीपक सिंह ने की । इस दौरान इंजीनियर विनीत कुमार मिश्रा, अंशु कुमार पांडेय, सुमित कुमार यादव, सचिन कुमार, जयकार पटेल, विपिन पटेल, धर्मेंद्र कुमार सिंह, शेखर सुमन, रमेश कुमार व्यास, मोहन लाल यादव, पन्नालाल, राम सिंह, विनय कुमार गुप्ता, अमित सिंह, विनय कुमार, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, बृजेश कुमार, शंभू कुमार, फरहान, राकेश मिश्रा, राकेश कुमार, सोहन कुमार, संदीप कुमार सिंह, इंद्रेश कुमार सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।