310 शीशी अंग्रेजी शराब संग दो तस्कर गिरफ्तार
Mirzapur News - मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने गोपलपुर गांव के पास से रविवार की
मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने गोपलपुर गांव के पास से रविवार की सुबह कार में शराब लेकर जा रहे दो तस्करों को धर दबोचा। कार से 310 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। तस्कर हरियाणा से शराब लेकर बिहार जा रहे थे। मड़िहान थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग सात बजे मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग कार में शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना पर मड़िहान पुलिस व एसओजी की टीम लालगंज कलवारी मार्ग पर गोपलपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग करने लगी। एक घंटे तक चेकिंग के बाद लालगंज की ओर से एक काले रंग की होंडा सिटी कार आती दिखाई पड़ी।
पुलिस ने कार चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक ने कुछ दूर पहले ही वाहन खड़ी कर दिया। कार सवार उतरकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे दो व्यक्तियों का धर दबोचा। कार तलाशी ली तो डिक्की से हरियाणा निर्मित जानी वाकर रेड लेवल 750 एमएल 76 बोतल, रॉयल स्टेज बैरल सलेक्ट 750 एमएल 144 बोतल, ब्लेंडर प्राइड 750 एमएल 58 बोतल, मैजिक मूमेंट 750 एमएल 32 बोतल बरामद हुई। पकड़े गए तस्कर बिहार के पटना के पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र के गोसाई टोला बोरिंग रोड निवासी जावेद व पटना के दीदारगंज जेथुली थाना क्षेत्र के आलमपुर कच्ची दरगाह निवासी राहुल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि हरियाणा से खरीदी गई शराब को बिहार में ऊंचे दाम पर बेचते हैं। वाहन के अंदर दो नंबर प्लेट मिला। होंडा सिटी से शराब की खेप लाने के लिए जाते दिल्ली व वापस लौटते समय बिहार के नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसोजी प्रभारी राजीव कुमार सिंह, थाना प्रभारी प्रदीप सिंह, चौकी प्रभारी पटेहरा भारत सुमन, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह, कांस्टेबल वीरभद्र सिंह, अंकित वर्मा समेत अन्य पुलिसकर्मी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।