Passenger Numbers Plummet on Jammu-Kashmir and Jodhpur Trains Post Operation Sindoor आपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू जाने वाली ट्रेनों में ठप हो गया रिजर्वेशन, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPassenger Numbers Plummet on Jammu-Kashmir and Jodhpur Trains Post Operation Sindoor

आपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू जाने वाली ट्रेनों में ठप हो गया रिजर्वेशन

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। आपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर और जोधपुर जाने वाली ट्रेनों से

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 10 May 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
आपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू जाने वाली ट्रेनों में ठप हो गया रिजर्वेशन

मिर्जापुर, संवाददाता। आपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर और जोधपुर जाने वाली ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या लगभग शून्य हो गई है। खासकर मां वैष्णों देवी का दर्शन पूजन करने के लिए पूर्व में बर्थ आरक्षित करने वाले श्रद्धालु अब निरस्त कराने में जुट गए है। रेलवे के मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक की मानें तो जम्मू-कश्मीर की यात्रा के लिए बीते एक सप्ताह से एक भी यात्री ने बर्थ नहीं बुक कराया। कमोवेश यही स्थिति जोधपुर जाने वाली ट्रेन की भी है। जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से जोधपुर की यात्रा के लिए बीते तीन दिनों से किसी भी यात्री ने बर्थ आरक्षित नहीं कराया।

आपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए जम्मूतवी जाने वाली मूरी एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या काफी घट गयी है। खासकर जम्मू-कश्मीर की यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या शून्य हो गई है। रेलवे के मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक सीबी सिंह के मुताबिक प्रतिवर्ष मार्च से अगस्त तक मां वैष्णों देवी का दर्शन पूजन करने के लिए इस ट्रेन से यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बर्थ आरक्षित कराते थे। स्थिति यह रहती थी कि मार्च के बाद वेटिंग में भी टिकट नहीं मिल पाता था। इस वर्ष पहलगाम की घटना के बाद से ही जम्मूतवी जाने वाली मूरी एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या काफी घट गई है। खासकर जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों की संख्या शून्य हो गई है। वहीं आपरेशन सिंदूर के बाद जिले से राजस्थान के लिए गुजरने वाली जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में भी बर्थ बुक कराने वाले यात्रियों की संख्या काफी घट गई है। रेलवे के बुकिंग काउंटर के लिपिकों के मुताबिक अब प्रतिदिन 30 से 40 बर्थ बुक हो रहा है। वहीं पूर्व में दो सौ से ढाई सौ बर्थ बुक होता था। रेल कर्मियों के मुताबिक राजस्थान से लौटने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।