Police Nears Breakthrough in Robbery Incident Involving Couple in Mohan लूटकांड का जल्द खुलासा करने का पुलिस कर रही दावा, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsPolice Nears Breakthrough in Robbery Incident Involving Couple in Mohan

लूटकांड का जल्द खुलासा करने का पुलिस कर रही दावा

Unnao News - मोहान में एक दंपति के साथ लूट की घटना में पुलिस ने तीसरे दिन स्वाट और सर्विलांस की मदद से खुलासा करने की दिशा में कदम बढ़ा लिए हैं। बबलू और ममता अपनी बेटी के साथ बारात जा रहे थे जब नकाबपोश लुटेरों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 12 May 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
लूटकांड का जल्द खुलासा करने का पुलिस कर रही दावा

मोहान। दंपति के साथ हुई लूट की घटना में पुलिस तीसरे दिन, स्वाट, सर्विलांस की मदद से खुलासे की करीब पहुंच चुकी है। कोतवाली क्षेत्र के गंज गांव निवासी बबलू पत्नी ममता छोटी बेटी के साथ चचेरे साले की बारात औरास थाना क्षेत्र कबरोई गांव जा रहे थे। पीड़िता ने बताया की गांव से दो किलोमीटर दूर बहरौली जहांनपुर गांव के आगे वन विभाग जंगल के पास रसूलपुर बकिया की तरफ से आ रहे दो अपाचे बाइक से नकाब पोश चार लुटेरों ने तमंचा लगाकर सोने के जेवरात लूट लिए थे, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

घटना के खुलासे में लगी अलग.अलग टीमें हसनगंज के अलावा औरास, मलिहाबाद, लखनऊ समेत आसपास गांव मार्गो पर लगे सीसीटीवी वो अन्य संदिग्धों की जांच में जुटी है। कोतवाली प्रभारी संदीप शुक्ल ने बताया घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।