Police Seizes Eight Cattle from Pickup in Lalganj Smugglers Flee पिकअप छोड़ भागे तस्कर, आठ मवेशी बरामद, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPolice Seizes Eight Cattle from Pickup in Lalganj Smugglers Flee

पिकअप छोड़ भागे तस्कर, आठ मवेशी बरामद

Mirzapur News - लहंगपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज पुलिस ने सेमरा प्रताप गांव के पास से मंगलवार

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 9 April 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप छोड़ भागे तस्कर, आठ मवेशी बरामद

लहंगपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज पुलिस ने सेमरा प्रताप गांव के पास से मंगलवार की भोर पिकअप में लदे आठ मवेशी बरामद किए। जबकि पुलिस को पीछा करते देख तस्कर वाहन छोड़ भाग निकले। पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है।

लालगंज थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मय हमराही संग मंगलवार की भोर में गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश की ओर से कुछ लोग एक पिकअप में मवेशी लादकर जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस सेमरा प्रताप गांव के पास वाहनों की चेकिंग करने लगे तभी एक पिकअप आती दिखाई पड़ी। पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी।

पुलिस ने पिकअप का पीछा किया तो चालक ने कुछ दूरी पर वाहन को रोक दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर गांव के रास्ते तस्कर भाग निकले। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया। पिकअप से कुल आठ मवेशी बरामद हुए। इसमें चार बैल व चार गाय है। पुलिस ने बरामद मवेशियों को गोशाला में भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।