Raid Uncovers 970 Bags of Illegally Stored Wheat in Pachokhara Market छापेमारी में दो गोदाम सील, 970 बोरी गेहूं बरामद, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsRaid Uncovers 970 Bags of Illegally Stored Wheat in Pachokhara Market

छापेमारी में दो गोदाम सील, 970 बोरी गेहूं बरामद

Mirzapur News - राजगढ़ में मंडी समिति और खाद्य विभाग की टीम ने पचोखरा बाजार में दो गोदामों से 970 बोरी अवैध गेहूं बरामद किया। व्यापारी अनिल गुप्ता पर चोरी-छिपे गेहूं भंडारण का आरोप है। छापेमारी में अनिल फरार हो गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 19 May 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
छापेमारी में दो गोदाम सील, 970 बोरी गेहूं बरामद

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मंडी समिति और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम की छापेमारी से पचोखरा बाजार और आसपास के गांवों में कार्रवाई के दौरान दो अलग-अलग गोदामों से अवैध रूप से भंडारित 970 बोरी गेहूं बरामद किया गया। दोनों गोदामों को तत्काल सील कर दिया गया। कार्रवाई से किसानों से गेहूं खरीदने वाले निजी व्यापारियों में खलबली मच गई है। पचोखरा क्षेत्र में एक व्यापारी के यहां बड़े पैमाने पर बिना लाइसेंस गेहूं का भंडारण होने की सूचना मिली थी। संयुक्त टीम ने पहले एक गोदाम पर दबिश दी जहां से टीम को 170 बोरी जबकि दूसरे स्थान पर 800 बोरी गेहूं बरामद हुआ।

जब्त किए गए गेहूं का बाजार मूल्य लाखों रुपये में आंका गया है। पूछताछ में सामने आया कि गेहूं व्यापारी अनिल गुप्ता का है। जो चोरी-छिपे भारी मात्रा में अनाज स्टोर कर उसे ऊंचे दामों पर बाहर के राज्यों में बेचने का धंधा करता है। अफसरों के अनुसार, जमाखोरी की वजह से जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर इस बार अपेक्षित मात्रा में गेहूं नहीं पहुंच पाया। छापेमारी के दौरान अनिल गुप्ता मौके से फरार हो गए जबकि उनकी पत्नी वैध दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहीं। मौके पर मौजूद मंडी समिति के सचिव हिमांशु और वरिष्ठ विपणन अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई राजस्व को हो रही क्षति और कालाबाजारी पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।