Road accident in Mirzapur 5 death मिर्जापुर: कार पेड़ से टकराई, तीन बच्चों समेत 5 की मौत, Mirzapur Hindi News - Hindustan

मिर्जापुर: कार पेड़ से टकराई, तीन बच्चों समेत 5 की मौत

मड़िहान क्षेत्र में लूसा गांव के पास शनिवार दिन में बेकाबू कार के यूकोलिप्टस के पेड़ से टकराने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में डॉक्टर और कार चालक भी शामिल है। हादसे के शिकार...

राजगढ़ लालगंज (मिर्जापुर)। हिन्दुस्तान टीम Sun, 22 April 2018 07:06 AM
share Share
Follow Us on
मिर्जापुर: कार पेड़ से टकराई, तीन बच्चों समेत 5 की मौत

मड़िहान क्षेत्र में लूसा गांव के पास शनिवार दिन में बेकाबू कार के यूकोलिप्टस के पेड़ से टकराने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में डॉक्टर और कार चालक भी शामिल है। हादसे के शिकार डॉक्टर बच्चों के साथ बड़ी बहू की विदाई कराने सोनभद्र जा रहे थे।

लालगंज क्षेत्र में दुबार कला गांव निवासी डा. गुलाब मिश्र भावानंद आदिवासी चैरिटेबुल हास्पिटल चलाते थे। उनके दो पुत्र डा. संजीव मिश्र और अरुण मिश्र हैं जो साथ ही रहते हैं। डा. गुलाब मिश्र के बड़े बेटे डा. संजीव मिश्र की पत्नी प्रीति मिश्र सोनभद्र में अपने मायके में थी। 

शनिवार को डा. गुलाब मिश्र अपने छोटे बेटे अरुण मिश्र के तीनों बच्चों के साथ कार से बड़ी बहू की विदाई के लिए सोनभद्र के राबर्ट्सगंज जा रहे थे। मड़िहान क्षेत्र में लूसा गांव के पास कार बेकाबू इंडिगो कार सड़क किनारे यूकोलिप्टस के पेड़ से टकरा गयी। पेड़ से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गये। हादसे की जानकारी होने के बाद  मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी। 

हादसे में 58 वर्षीय डा. गुलाब मिश्र, चालक  30 वर्षीय अशोक मिश्र, 10 वर्षीय दृष्टि मिश्र और आठ वर्षीय अविरल की मौके पर ही मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल तीन वर्षीय मासूम यशस्वी को बघौड़ा पीएचसी लाया गया। इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। मड़िहान थाना प्रभारी केके  सिंह ने कार में मिले कागजात से शवों  की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।