Suspicious Fire in Rajgarh Tire Shop Destroys Goods Worth 4 Lakhs टायर की दुकान में आग से बाइक समेत चार लाख का सामान जला, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSuspicious Fire in Rajgarh Tire Shop Destroys Goods Worth 4 Lakhs

टायर की दुकान में आग से बाइक समेत चार लाख का सामान जला

Mirzapur News - लहगंपुर मिर्जापुर हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के लहंगपुर बाजार में मंगलवार दोपहर ग्रामीणों ने रोड के किनारे खड़े होकर प्रदर्शन करते हुए

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 30 April 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
टायर की दुकान में आग से बाइक समेत चार लाख का सामान जला

राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ददरा गर्दा नाला के पास टायर व पंक्चर की दुकान में संदिग्ध हाल में लगी आग से बाइक समेत चार लाख का सामान जल गया। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई। क्षेत्र के लूसा गांव निवासी मोहम्मद गुल्लू शाह लगभग तीन साल से ददरा गांव के गर्दा नाला के पास गुमटी, मड़हा तथा तीन शेड लगाकर उसी में पंक्चर बनाने तथा नए व पुराने टायर की दुकान चलाते हैं। सोमवार की रात दुकान बंद कर भोजन करने के बाद मालिक मोहम्मद गुल्लू शाह अंदर सो गए। देर रात दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। पीड़ित ने बताया कि आग से दुकान में लगे बांस फटने से तेज धमाके की आवाज व आग की लपटें चारपाई तक पहुंचने से गर्म का एहसास हुआ। तब जाकर लगभग साढ़े तीन बजे नींद खुली। दुकान में आग देख किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। शोर मचाने पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसकी दुकान में किसी ने आग लगाई है। आग से एक बाइक, एक पंपसेट, वाहनों में हवा भरने के लिए लगाई गई मशीन, हवा का टैंक, ट्रक, मोटरसाइकिल तथा छोटे वाहन के नये व पुराने टायर दुकान सहित लगभग चार लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ित ने राजगढ़ थाने पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई व क्षतिपूर्ति की मांग की है। इस संबंध में राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि टायर की दुकान में आग लगी है। तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।