Grand Shri Balaji Maharaj Jagran Held in Poda Khera Temple with Enthusiastic Devotees बालाजी महाराज के जागरण में झूमे श्रद्धालु, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsGrand Shri Balaji Maharaj Jagran Held in Poda Khera Temple with Enthusiastic Devotees

बालाजी महाराज के जागरण में झूमे श्रद्धालु

Moradabad News - नगर के पौड़ा खेड़ा मंदिर में श्री बालाजी महाराज का भव्य जागरण आयोजित हुआ। श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य किया और भगवान को विशेष भोग अर्पित किया। 21 वर्षों से लगातार ये जागरण हो रहा है, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 13 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
बालाजी महाराज के जागरण में झूमे श्रद्धालु

नगर के मंदिर पौड़ा खेड़ा पर श्री बालाजी महाराज का भव्य विशाल जागरण हुआ। इसमें भारी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। देर रात तक श्रद्धालुओं ने भगवान श्री बालाजी के भजनों पर जमकर नृत्य किया। इस बीच भगवान श्री बालाजी का विशेष भोग आकर्षण का केंद्र लग रहा। इसके अलावा छप्पन भोग भी भगवान श्री बालाजी को लगाया गया। मंदिर पोड़ाखेड़ा पर बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में बीते दिन हवन यज्ञ कार्यक्रम हुआ, उसके बाद देर शाम जागरण हुआ। जागरण कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति की। भगवान श्री बालाजी भगवान शंकर मां दुर्गा भगवान गणेश का विशेष सुंदर दरबार सजाया गया।

गायक कलीकारों ने श्री बालाजी महाराज, भगवान शंकर, मां दुर्गा के सुंदर भजनों की प्रस्तुति कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। महंत रमेश चंद्र भगत जी ने बताया कि 21 वर्षों से लगातार श्री बालाजी का जागरण होता चला आ रहा है। राजस्थान के मेहंदीपुर धाम से पैदल ज्योति यात्रा की जाती है।इस जलती हुई ज्योति से 21 दिन विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद जागरण में दीप प्रज्वलन किया जाता है। इस बीच बड़ी-बड़ी श्रद्धालु भगवान श्री बालाजी के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने श्री बालाजी महाराज को नमन कर मनौतिया मांगी। इस मौके पर कमेटी के महंत रमेश चंद्र भगत जी, पिंकू शर्मा, टिंकू शर्मा, गगन शर्मा, आशु सक्सेना, राजकुमार कश्यप, सचिन शर्मा, रविंद्र चौधरी, दानवीर चौधरी, नीरज रुहेला, राजू गुप्ता, सुरेंद्र चौधरी आदि सहित अनेको ने सहयोग दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।