पति ने दिया तीन तलाक
Moradabad News - एक विवाहिता को उसके पति परवेज आलम ने मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है, जिसमें उसने बताया कि उसके ससुर और सास ने उसे गर्भपात के लिए गोली दी थी। पुलिस ने...

विवाहिता को मारपीट कर तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से निकाला दिया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर पीपलसाना निवासी विवाहिता ने तहरीर देकर कहा कि उसकी शादी 5 वर्ष पूर्व ग्राम मलकपुर सेमली निवासी परवेज आलम पुत्र नसीम अहमद के साथ हुई थी विवाहिता पहली बार गर्भवती हुई तो इसकी सूचना फोन पर अपने पति परवेज आलम को दी जो कि पूर्व में विदेश कमाने गया हुआ था। तभी परवेज आलम ने माता-पिता से बात की तो विवाहिता के ससुर नसीम अहमद ने एक गोली लाकर दी और सास साकरा ने विवाहिता से कहा इसे गोली को खा ले , तेरा बच्चा स्वस्थ्य पैदा होगा । गोली खाने के बाद से ही विवाहिता जबरदस्त रक्त स्राव शुरू हो गया जिसमें विवाहिता की बड़ी मुश्किल से जान बची वही विवाहिता ने सारी घटनाओं के बारे में अपने पति परवेज को दी। जिसमें ईद के कुछ दिन पहले जब पति आया तो विवाहिता ने सारी बाते अपने पति को बताई तो पति परवेज आग बबूला हो गया और गंदी गंदी गाली गलौज करने लगा और मारपीट करते हुए दूसरी शादी करने की धमकी दी। मारपीट में विवाहिता घायल हो गई और उसके पति तीन तलाक दे दिया। विवाहिता ने अपने पति पर आरोप दूसरी शादी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति परवेज आलम सास साकरा ससुर नसीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।