रामगोपाल के बयान पर भड़का अंबेडकर युवक संघ, तहसील पर की नारेबाजी
Moradabad News - दिनौरा गांव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव की टिप्पणी पर अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ भड़क गया। संघ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया और रामगोपाल यादव के...

क्षेत्र के गांव दिनौरा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव द्वारा की गई टिप्पणी पर अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ भड़क गया। अंबेडकर पार्क में बैठक करने के बाद नारेबाजी करते हुए अंबेडकर युवक संघ के पदाधिकारी तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बिलारी को दिया, इसके बाद अंबेडकर संघ के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर रामगोपाल यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी। शुक्रवार को ज्ञापन में कहा कि हम भारतीय हैं। देश की सेवा करने वाले सैनिक किसी भी धर्म या जाति के नहीं होते हैं।
भारत की मुस्लिम समाज की बेटी सोफिया कुरैशी, दलित समाज की बेटी विंग कमांडर के पद पर तैनात है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो कार्य उन्होंने किया, उस पर देश को गर्व करना चाहिए लेकिन भाजपा के मध्य प्रदेश के एक मंत्री के अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने निंदनीय बयान दिया, जिस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष डॉ.जगत सिंह, के के नवल, कुंवर सिंह,मनवीर सिंह,रोहताश कुमार,ओमप्रकाश ठेकेदार,जबर सिंह,पप्पू सिंह,डा.चरन सिंह, राम अवतार सिंह, लाल सिंह,मुनेन्द्र सिंह, हरिशंकर बौद्ध, बहादुर सिंह,वीर सिंह गौतम,अनिकेत राम खिलाड़ी, देवेंद्र सिंह आदि सहित भारी तादाद में लोग मौजूद रहे, बाद में सभी कोतवाली पहुंचे, जहां सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।