बूथ लेवल एजेंट की सूची तत्काल कराएं उपलब्ध : एसडीएम
Moradabad News - ठाकुरद्वारा में एसडीएम प्रीति सिंह ने कांग्रेस, सपा, बसपा और भाजपा के प्रतिनिधियों की बैठक में कहा कि बूथ लेवल एजेंट की सूची मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध कराई जाए। सही मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने और गलत...

ठाकुरद्वारा। एसडीएम प्रीति सिंह ने सोमवार को कांग्रेस, सपा, बसपा और भाजपा आदि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ लेवल एजेंट की सूची मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध कराई जाए। एसडीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेंट की सूची मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध कराने को कहा। जिससे सही मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने तथा जो मतदाता बाहर चले गए हैं शादी हो गई है या मृत्यु हो चुकी है उनके सही नाम घट बढ़ सके। एसडीएम ने कहा कि कई बार देखने को आता है कुछ मतदाताओं के नाम काटने या बढ़ाने पर आपत्ति दर्ज होती हैं। जब सभी राजनीतिक दलों के एजेंट साथ होंगे तब इस प्रकार की समस्या नहीं होगी तथा समय-समय पर चुनाव आयोग की सूचना सभी दलों को प्राप्त होती रहेगी। बैठक में तहसीलदार भोपाल सिंह, नायब तहसीलदार आदित्य मौर्य, कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव सिंघल, पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनोज चौहान एडवोकेट कमलेश कुमार और भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय मुख्य संचालक राकेश दानव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।