Shri Balaji Mahotsav Four-Day Festival Concludes with Immersion Ceremony and Community Feast धूमधाम से संपत्र हुई श्री बालाजी सेवा समिति की मूर्ति विसर्जन यात्रा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsShri Balaji Mahotsav Four-Day Festival Concludes with Immersion Ceremony and Community Feast

धूमधाम से संपत्र हुई श्री बालाजी सेवा समिति की मूर्ति विसर्जन यात्रा

Moradabad News - श्री बालाजी महोत्सव का चार दिवसीय जन्मोत्सव कटघर बीच होली के मैदान में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इसके बाद मूर्ति विसर्जन यात्रा गंगा धाम तिगरी पहुंची। इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 27 April 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से संपत्र हुई श्री बालाजी सेवा समिति की मूर्ति विसर्जन यात्रा

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री बालाजी महोत्सव के अवसर पर रविवार को श्री बालाजी सेवा समिति कटघर बीच होली के मैदान में श्री बालाजी महाराज का चार दिवसीय जन्मोत्सव शांतिपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया। जिसके बाद गुरुदेव गणेश पुरी महाराज व हनुमान महाराज की मूर्ति विसर्जन यात्रा कटघर बीच होली का मैदान से आरंभ होकर गंगा धाम तिगरी पहुंचकर संपन्न हुई। इसके बाद प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया, जहां सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। यात्रा के दौरान विद्वान आचार्य प्रदीप कुमार ओझा, साध्वी राघवेंद्री उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान श्रद्धालु ढोल नगाड़ों के साथ अबीर गुलाल उड़ाते जा रहे थे। इस अवसर पर रवि राघव, आशीष अग्रवाल,संतोष शर्मा, धर्मेश भदोरिया, मनीष अग्रवाल,मयंक माथुर, रविकांत वर्मा,अनुराग अग्रवाल,प्रबल प्रताप सिंह,रूद्र राघव ,संदीप परमार, स्वराज कुमार, सत्येंद्र सिंह,अंजू राघव, रीता सिंह, गुंजन अग्रवाल, ऊषा राठौर आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।