इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किशोरी को भगाया, केस
Moradabad News - मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी को इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर विशाल नाम के युवक ने अगवा कर लिया। किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।...

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र निवासी किशोरी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर विशाल नाम का युवक बहलाफुसला कर अगवा कर ले गया। किशोरी के मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू की है। थाना कटघर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी की उम्र 16 वर्ष है। बीते 25 अप्रैल को शाम करीब छह बजे बेटी गायब हो गई। मां ने बताया कि उसकी बेटी से विशाल नाम का युवक इंस्टाग्राम पर दोस्ती किया था। आरोप लगाया कि विशाल उसकी बेटी को जाल में फंसाकर बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी विशाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।