आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नहीं हुई सुनवाई
Muzaffar-nagar News - आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नहीं हुई सुनवाई

आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। दोनों मामलों की सुनवाई एसीजेएम प्रथम की कोर्ट में होनी थी। वर्ष 2022 बुढ़ाना से विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व विधायक उमेश मलिक व विधायक राजपाल बालियान के खिाफ अलग-अलग आचार संहिता उल्लंघन के मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक समेत चार को नामजद किया था। दोनों मामलों की सुनवाई एसीजेएम प्रथम देवेन्द्र फौजदार की कोर्ट में चल रही है। बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामवीर सिंह ने बताया सोमवार को दोनों मामलों में सुनवाई नहीं हो सकी। दोनों मामलों में सुनवाई के लिए 13 मई की तिथि नियत की है।
वहीं सिखेडा थाना क्षेत्र में अलनूर फैक्ट्री पर तोड़फोड़ व सड़क जाम करने के मामले में भी सुनवाई चल रही है। सड़क पर जाम लगाने के मामले की सुनवाई एसीजेएम प्रथम की कोर्ट में सुनवाई नही हो सकी। इस मामले में सुनवाई के लिए 12 मई की तिथि नियत की गयी है। विक्की त्यागी हत्याकांड में नहीं हुई सुनवाई कोर्ट के भीतर विक्की की हत्या के मामले में कोर्ट में गवाही नहीं हो सकी। 16 फरवरी 2015 को पेशी पर आए गैंगस्टर विक्की की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी सागर मलिक को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। उसके पास से पुलिस को एक पिस्टल भी बरामद हुआ था। इस मामले में थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज की थी। हत्याकांड की जांच सीबीसीआईडी द्वारा पूरी कर चार्जशीट दाखिल की गयी थी। मामले की सुनवाई एडीजे 9 की कोर्ट में चल रही है। सोमवार को मामले में गवाही नहीं हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।