Negligence of 108 Ambulance Drivers Leads to Patient s Death in Road Accident मुजफ्फरनगर : घायल को लेकर सड़कों पर घूमती रही 108 एम्बुलेंस, मरीज ने तोड़ा दम, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsNegligence of 108 Ambulance Drivers Leads to Patient s Death in Road Accident

मुजफ्फरनगर : घायल को लेकर सड़कों पर घूमती रही 108 एम्बुलेंस, मरीज ने तोड़ा दम

Muzaffar-nagar News - सड़क दुर्घटना में घायल सलीम को 108 एंबुलेंस द्वारा बुढ़ाना से जिला अस्पताल पहुंचने में तीन घंटे लग गए। इस देरी के कारण सलीम की मौत हो गई। परिजनों ने चालक पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 15 April 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरनगर : घायल को लेकर सड़कों पर घूमती रही 108 एम्बुलेंस, मरीज ने तोड़ा दम

घायल मरीजों को अस्पताल पहुंचने वाली 108 एम्बुलेंस चालकों की लापरवाही का नतीजा सामने आया है। सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को सीएससी बुढ़ाना से जिला अस्पताल पहुंचने में एंबुलेंस चालक में तीन घंटे लगा दिए। ऐसे में 55 वर्ष के घायल की मौत हो गई। परिजनों ने एंबुलेंस चालक पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया है। सोमवार रात रतनपुरी थाना क्षेत्र के नावला गांव निवासी 55 वर्षीय सलीम अपने बेटे सनव्वर के साथ कैराना से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। रतनपुरी के पास बुढ़ाना रोड पर उनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। हादसे में सलीम, सनव्वर और दूसरा युवक घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। तीनों घायलों को 108 एम्बुलेंस के बुढ़ाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। वहां चिकित्सकों ने सलीम की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इसके बाद रात करीब साढ़े आठ बजे 108 एम्बुलेंस सलीम को लेकर बुढ़ाना सीएचसी से जिला चिकित्सालय के लिए रवाना हुई, लेकिन 11 बजे तक भी जिला अस्पताल नहीं पहुंची। उधर सलीम के दूसरे बेटे आरिफ को हादसे की खबर मिली और वह रात 9 बजे सीएचसी पहुंचा। वहां चिकित्सकों ने सनव्वर को भी प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आरिफ और अन्य परिजन सनव्वर को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज शुरू हो गया, लेकिन उनके पिता घायल सलीम को लेकर निकली एम्बुलेंस 11 बजे तक भी अस्पताल नहीं पहुंची। परिजन परेशान हो गए। करीब 11: 30 बजे 108 एंबुलेंस सलीम को लेकर पहुंची तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बात पर परिजनों ने एंबुलेंस चालक व टीम की लापरवाही को लेकर आक्रोश जाहिर करते हुए हंगामा किया। 108 एंबुलेंस प्रभारी राजेश रंजन का कहना है कि चालक और ईएमटी से बात की गई, जिसमें उन्होंने एंबुलेंस में डीजल भरवाने की जानकारी दी है। उनकी सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।