One Nation One Election Importance Discussed in Muzaffarnagar Meeting एक साथ चुनाव से समय और धन की होगी बचत : श्रीचंद , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsOne Nation One Election Importance Discussed in Muzaffarnagar Meeting

एक साथ चुनाव से समय और धन की होगी बचत : श्रीचंद

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में गांधी कालोनी स्थित गांधी वाटिक में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर जनप्रतिनिधि गोष्ठी हुई। मुख्य वक्ता श्रीचंद शर्मा ने एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 30 April 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
एक साथ चुनाव से समय और धन की होगी बचत : श्रीचंद

मुजफ्फरनगर। गांधी कालोनी स्थित गांधी वाटिक में मंगलवार को एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर जनप्रतिनिधि गोष्ठी हुई। इसमें एमएलसी एवं बतौर मुख्य वक्ता श्रीचंद शर्मा ने कहा कि वर्तमान में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराना जरूरी हो गया है। इससे समय, संसाधन और धन की भारी बचत होगी। कार्यक्रम संयोजक एवं उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि “जब देश एक है, संविधान एक है, तिरंगा एक है-तो चुनाव क्यों अलग-अलग हों? एक साथ चुनाव सिर्फ एक व्यवस्था नहीं, बल्कि एकता का उत्सव बन सकता है। अध्यक्षता पूर्व सभासद श्रीपाल शर्मा ने की। गोष्ठी में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों, अधिवक्ताओं, युवा नेताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, जिला मंत्री शरद शर्मा, अभिषेक गुर्जर, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह , अमित शास्त्री, दीपक मित्तल, प्रवीण खेड़ा, नंद किशोर पाल, रजत धीमान, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, योगेश मित्तल, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, प्रशांत चौधरी, गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसाइटी अध्यक्ष पवन छाबड़ा, ओमप्रकाश अरोरा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।