Pocso Court Sentences Man to 3 Years for Sexual Assault on Minor in Muzaffarnagar अश्लील हरकत के आरोपी को तीन साल की सजा , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPocso Court Sentences Man to 3 Years for Sexual Assault on Minor in Muzaffarnagar

अश्लील हरकत के आरोपी को तीन साल की सजा

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में विशेष पोक्सो कोर्ट ने 16 वर्षीय नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने वाले रामअवतार को तीन साल की सजा और 5000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। यह घटना 4 जून 2019 को हुई थी, जब आरोपी घर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 30 April 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
अश्लील हरकत के आरोपी को तीन साल की सजा

मुजफ्फरनगर। नाबालिग से घर में घुसकर अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को विशेष पोक्सो कोर्ट ने तीन साल की सजा व हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। खतौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने 4 जून 2019 को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह परिवार के साथ खेत पर गया हुआ था। घर पर उसकी 16 वर्षीया बेटी अकेली थी। आरोपी रामअवतार निवासी गांव चंदपुरी थाना खतौली घर में घुस आया और उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत करते हुए कपडे फाड दिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चार्जशीट दाखिल की थी। एडीजीसी प्रदीप बालियान व दिनेश शर्मा ने बताया कि मामले की सुनवाई विशेष पोक्सो कोर्ट मंजुला भालोटिया की कोर्ट में हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के पश्चात आरोपी को 3 साल की सजा व 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।