Protest Against Corruption by Electricity Official in Muzaffarnagar गरीब लोगों को कनेक्शन नहीं दिए तो बिजली घर पर लगाएंगे ताला: मोहन, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsProtest Against Corruption by Electricity Official in Muzaffarnagar

गरीब लोगों को कनेक्शन नहीं दिए तो बिजली घर पर लगाएंगे ताला: मोहन

Muzaffar-nagar News - फोटो: 4 गरीब लोगों को कनेक्शन नहीं दिए तो बिजली घर पर लगाएंगे ताला: मोहनगरीब लोगों को कनेक्शन नहीं दिए तो बिजली घर पर लगाएंगे ताला: मोहनगरीब लोगों को

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 28 April 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
गरीब लोगों को कनेक्शन नहीं दिए तो बिजली घर पर लगाएंगे ताला: मोहन

फोटो: 4 मुजफ्फरनगर। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के युवा जिला अध्यक्ष गौतम सेन के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मिमलाना रोड बिजली घर के जई अनिल कुमार के भ्रष्टाचार के खिलाफ डीएम कार्यालय पर धरना दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा कि गरीब लोगों को कनेक्शन नहीं दिए गए तो बिजलीघरों पर ताले लगाएंगे। उन्होंने बताया कि मिमलाना रोड बिजली घर के जई अनिल का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। दो गरीब परिवारों से कनेक्शन देने के बदले पंद्रह पंद्रह हजार रुपए लिए गए है। मोहन प्रजापति ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सरकार व प्रशासन वहां एक खंभा लगाएं या बिना खंबा के इन दोनों गरीब लोगों को भीषण गर्मी में कनेक्शन देने का काम करें। अगर एक सप्ताह के अंदर भ्रष्ट जई अनिल के खिलाफ कार्रवाई कर दोनों गरीब लोगों को विद्युत कनेक्शन नहीं दिया तो बिजली घर पर तालाबंदी कर जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना देंगे। इस दौरान रामपाल सिंह पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश वालिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रजवीर धीमान,महासचिव रामनिवास प्रजापति, प्रभारी सुखपाल कश्यप, प्रभारी श्याम सुंदर प्रजापति, युवा नगर अध्यक्ष यश सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष सोनू प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।