Six-Day Cricket Tournament at Goldar High Academy Ganga Team Triumphs गोल्डन हार्ट एकेडमी में छह दिवसीय किक्रेट प्रति. का शुभारम्भ, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSix-Day Cricket Tournament at Goldar High Academy Ganga Team Triumphs

गोल्डन हार्ट एकेडमी में छह दिवसीय किक्रेट प्रति. का शुभारम्भ

Muzaffar-nagar News - खतौली, संवाददाता। गोल्डन हार्ट एकेडमी में छह दिवसीय किक्रेट प्रति. का शुभारम्भ गोल्डन हार्ट एकेडमी में छह दिवसीय किक्रेट प्रति. का शुभारम्भगोल्डन हार्

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 28 April 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
गोल्डन हार्ट एकेडमी में छह दिवसीय किक्रेट प्रति. का शुभारम्भ

सोमवार से गोल्डर हाई एकेडमी में छह दिवसीय किक्रेट टूनामेंट का आयोजन किया गया। मैन के पहले दिन हुए दो मैचो में गंगा की टीम ने कावेरी की टीम को हराया। विजेता रही टीम को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। किक्रेट प्रतियोगिता में विधालय के छह हाउस के बीच मैच खेला जायेगा। प्रतियोगिता में गंगा हाउस,यमुना हाउस, कृष्णा हाउस,कावेरी हाउस ओर रावी हाउस की टीम शामिल रहेगी। सोमवार को पहले दिन हुए मैन में दो मैच खेले गए। जिसमे दोनों ही मैच में गंगा की टीम ने कावेरी की टीम को अंतर से हराया। टूनामैंट तीन वर्गो की बीच होगा जिसमे पहले वर्ग में कक्षा तीन से पांच के खिलाडी शामिल रहेगें,जबकि दूसरे वर्ग में मिडिल कक्षा छह से आठ ओर तीसरे वर्ग में कक्षा नौ से दसवी के खिलाडी शामिल रहेगें। मैच के बाद गंगा की टीम में कक्षा पांच के अक्षय सिरोहा को मैन आफ दा मैच ओर दूसरे मैच में कक्षा आठ के छात्र उज्जवल खारी को मैन आफ दा मैच के लिए चुना गया। विधालय की प्रधानाचार्य रूहामा अहमद ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि खेल शाररीरिक रूप से शरीर को स्वास्थ्य रखता है। स्कूल कें प्रबंधक अकील अहमद ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताए छात्रों मे चरित्र निर्माण ओर टीम भावना विकसित करने में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाती है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ अध्यापक नीरज कपिल, विकास मलिक ओर राहुल पंवार के योगदान से हुआ। ्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।