स्टेट चैंपियनशिप में छात्रों ने जुड़े कराटे में परचम लहराया
Muzaffar-nagar News - फोटो: 101 स्टेट चैंपियनशिप में छात्रों ने जुड़े कराटे में परचम लहराया स्टेट चैंपियनशिप में छात्रों ने जुड़े कराटे में परचम लहरायास्टेट चैंपियनशिप में

पुरकाजी। सनशाइन एकेडमी के छात्रों ने लखनऊ स्टेडियम में 24 अप्रैल को जुड़े कराटे में स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए गए थे, जिसमें छात्रों ने जुड़े कराटे में परचम लहराया। कक्षा 8 के छात्र विदित कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल के लिए सिलेक्ट हुआ तथा प्रिंस, कृष्णा पाल, अरहम अंसारी, आदि बच्चों ने सिल्वर मेडल जीत कर पुरकाजी का नाम रोशन किया जैसे ही अभिभावकों को पता लगा विदित नेशनल के लिए चुने गए हैं तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और सभी स्कूल में पहुंचकर उनके स्वागत के लिए खड़े हो गए विद्यालय के प्रधानाचार्य सतविंदर सिंह बेदी, अश्वनी, कमल बंसल आदि ने फूल मालाओं से बच्चों का स्वागत किया अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया और कोच मनोज चौहान का भी आभार प्रकट किया गया! कोच मनोज चौहान के संरक्षण में बच्चे हमेशा ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए देश के विभिन्न राज्यों में खेलने के लिए जाते है और मेडल जीतकर आते है पहले भी सनशाइन एकेडमी के बच्चे इंटरनेशनल प्रतियोगिता भी जीतकर आ चुके हैं जोकि पुरकाजी क्षेत्र के लिए बहुत ही खुशी विषय है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।