new township and ring road will give wings to agra s development yogi government gives green signal to master plan 2031 नई टाउनशिप, रिंग रोड से आगरा के विकास को लगेंगे पंख, मास्‍टर प्‍लान-31 को योगी सरकार की हरी झंडी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़new township and ring road will give wings to agra s development yogi government gives green signal to master plan 2031

नई टाउनशिप, रिंग रोड से आगरा के विकास को लगेंगे पंख, मास्‍टर प्‍लान-31 को योगी सरकार की हरी झंडी

  • आगरा विकास प्राधिकरण की ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई में प्रस्तावित टाउनशिप अटल पुरम और इनर रिंग रोड पर प्रस्तावित योजनाओं का काम रफ्तार पकड़ेगा। मास्टर प्लान को स्वीकृति मिलने से बिल्डरों की आवासीय योजनाओं को भी पंख लगेंगे।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, आगराTue, 25 March 2025 01:15 PM
share Share
Follow Us on
नई टाउनशिप, रिंग रोड से आगरा के विकास को लगेंगे पंख, मास्‍टर प्‍लान-31 को योगी सरकार की हरी झंडी

Agra Master Plan-2031: योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने सोमवार को आगरा के मास्टर प्लान-2031 को हरी झंडी दिखा दी। अब इससे शहर के विकास का रास्ता खुलेगा। एडीए की ग्वालियर रोड पर ककुआ-भांडई में प्रस्तावित टाउनशिप अटल पुरम और इनर रिंग रोड पर प्रस्तावित योजनाओं का काम रफ्तार पकड़ेगा। बिल्डरों की आवासीय योजनाओं को भी मास्टर प्लान को स्वीकृति मिलने से पंख लगेंगे। हालांकि, वर्ष 2031 को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए मास्टर प्लान के चार वर्ष बीत चुके हैं।

एडीए द्वारा तैयार किए गए मास्टर प्लान-2031 के ड्राफ्ट पर शहरी आवास एवं नियोजन विभाग की आपत्तियों के निस्तारण व सुझावों को शामिल किया गया था। इसके बाद 10 मार्च को शासकीय तकनीकी समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति के अनुमोदन के बाद मास्टर प्लान के स्वीकृत होने की उम्मीद बंधी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 31 मार्च तक बचे हुए सभी जिलों के मास्टर प्लान स्वीकृत करने के निर्देश दिए थे। लखनऊ में सोमवार को आगरा के मास्टर प्लान-2031 को स्वीकृति प्रदान कर दी गई। एडीए को अब मास्टर प्लान का प्रकाशन कराने के साथ ही बोर्ड बैठक के माध्यम से उसे अंगीकृत करना होगा।

ये भी पढ़ें:मुस्‍कान-साहिल से मिल न पाए दिल्‍ली से आए वकील, वकालतनामा भी लौटाया

क्या होगा फायदा

मास्टर प्लान स्वीकृत होते ही एडीए की ओर से ककुआ-भांडई में 138.5365 हेक्टेयर भूमि में बनाई जाने वाली टाउनशिप अटल पुरम का काम रफ्तार पकड़ेगा। एडीए टाउनशिप के विकास को अब यूपी रेरा में पंजीकरण कराने को आवेदन कर सकेगा। यहां कृषि भूमि का भू-उपयोग आवासीय व व्यावसायिक किए जाने का प्रस्ताव मास्टर प्लान में किया गया था। खेरिया एयरपोर्ट के पास निर्माणाधीन सिविल एन्क्लेव के समीप भू-उपयोग में हरित क्षेत्र कम किए जाने से वहां विकास का पहिया घूमेगा। इनर रिंग रोड के पास रायपुर रहनकलां में एडीए की ग्रेटर आगरा विकसित करने की योजना परवान चढ़ेगी। शहर के आउटर में बिल्डरों की आवासीय योजनाओं को भी गति मिलेगी।

ये भी पढ़ें:जबरिया शादी से गुस्सा थी प्रगति, पति को मरवाकर प्रेमी संग आगे का बनाया था प्लान

क्‍या बोले अधिकारी

नगर नियोजक एडीए प्रोभात कुमार पाल ने बताया कि मास्टर प्लान स्वीकृत हो गया है। अब इसका प्रकाशन कराकर जनसामान्य को सूचना दी जाएगी।