No ban on namaz on roof of houses but prayers not allowed on roads public places chowks यूपी में घरों की छत पर नमाज पर रोक नहीं; सार्वजनिक जगह, चौराहा, सड़क पर है पूरी मनाही, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़No ban on namaz on roof of houses but prayers not allowed on roads public places chowks

यूपी में घरों की छत पर नमाज पर रोक नहीं; सार्वजनिक जगह, चौराहा, सड़क पर है पूरी मनाही

  • ईद से पहले अलविदा की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन ने थाना स्तर पर शांति समितियों की बैठक के जरिए मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक कर सब कुछ शांति से संपन्न कराने की तैयारी की है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 28 March 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में घरों की छत पर नमाज पर रोक नहीं; सार्वजनिक जगह, चौराहा, सड़क पर है पूरी मनाही

उत्तर प्रदेश में ईद से पहले जुमे की आखिरी नमाज यानी अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस ने सभी थानों में शांति समिति की बैठक के जरिए मुस्लिम समाज के साथ बैठकर इसे अच्छे से संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली है। नमाज से किसी को असुविधा ना हो इसके लिए पुलिस ने मस्जिद, ईदगाह और इसके लिए निर्धारित जगहों पर ही नमाज अता करने कहा है। घरों की छत पर नमाज पर कोई रोक नहीं है लेकिन सड़क, चौक-चौराहा और दूसरे सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ने की मनाही है। सार्वजनिक स्थानों पर नमाज से विधि व्यवस्था में व्यवधान की स्थिति पैदा होने की आशंका के मद्देजनर पुलिस ऐसे लोगों को टोकेगी, रोकेगी और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करेगी।

यूपी पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक घरों की छत पर नमाज पढ़ने पर कोई रोक नहीं है और इस तरह का कोई आदेश शासन स्तर पर नहीं दिया गया है। सड़क और दूसरी सार्वजनिक जगहों पर नमाज नहीं पढ़ना है जो व्यवस्था पहले से लागू है। बता दें कि हाल में संवेदनशील जिले के तौर पर उभरे संभल में एक पुलिस अफसर ने कहा था कि घरों की छत पर नमाज नहीं पढ़ना है। जब इस रोक पर विरोध के स्वर उठे तो पुलिस अफसर ने सफाई दी कि जर्जर मकानों की छत पर लोगों को उनकी ही सुरक्षा के लिहाज से नमाज ना पढ़ने की सलाह दी गई है। पुराने मकान पर जरूरत से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने से कोई हादसा ना हो।

सड़क-मस्जिद की छत पर नमाज पर रोक से भड़के इमरान मसूद, पीएम मोदी की किट घोषणा पर भी साधा निशाना

इस साल भारत में 1 मार्च को चांद दिखने के बाद 2 मार्च से रमजान की शुरुआत हुई थी। महीने भर से चल रहे रोजा और इफ्तार के बाद ईद का चांद दिखने के आधार पर भारत में 31 मार्च या 1 अप्रैल को ईद मनाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें:संभल में अलविदा जुमा पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, चप्‍पे-चप्‍पे पर नजर
ये भी पढ़ें:यह संभल-मेरठ नहीं दिल्ली है, सड़क पर भी पढ़ी जाएगी नमाज; AIMIM
ये भी पढ़ें:काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ें मुसलमान, वक्फ बिल के खिलाफ पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील
ये भी पढ़ें:सड़क पर नमाज पढ़ी तो रद्द होंगे पासपोर्ट-लाइसेंस, UP पुलिस का आदेश; जयंत नाराज