police and administration on alert for alvida juma in sambhal namaaz will not be read on roads vigil everywhere संभल में अलविदा जुमा पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, सड़कों-छतों पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज; चप्‍पे-चप्‍पे पर नजर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़police and administration on alert for alvida juma in sambhal namaaz will not be read on roads vigil everywhere

संभल में अलविदा जुमा पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, सड़कों-छतों पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज; चप्‍पे-चप्‍पे पर नजर

  • पिछले साल 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के बाद शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है। शुक्रवार को जुमा अलविदा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ी तैयारियां की हैं। संवेदनशील शहर को छह जोन और 13 सेक्टरों में बांटकर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं।

Ajay Singh संवाददाता, संभलFri, 28 March 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on
संभल में अलविदा जुमा पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, सड़कों-छतों पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज; चप्‍पे-चप्‍पे पर नजर

यूपी के संवेदनशील संभल शहर में जुमा अलविदा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शहर को छह जोन और 13 सेक्टर में बांटा गया है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। चप्‍पे-चप्‍पे पर नज़र रखी जा रही है। पुलिस फोर्स के लगातार शहर में पैदल गश्त कर सुरक्षा के इंतजामों को परख रही है। प्रशासन की ओर से पहले ही स्‍पष्‍ट कर दिया गया था कि संभल में अलविदा जुमा की नमाज ईदगाह और मस्जिदों में पढ़ी जाएगी। न ही छतों पर नमाज अदा होगी। लाउडस्पीकर को लेकर भी सरकारी गाइडलाइन का पालन करना होगा। बुधवार को एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने पीस कमेटी की बैठक में भी इसकी जानकारी दी थी।

पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है। शुक्रवार को जुमा अलविदा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं। संवेदनशील शहर को छह जोन और 13 सेक्टरों में बांटकर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं। मिश्रित और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस व पीएसी के साथ आरआरएफ बल तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने शांति समिति की बैठकों का आयोजन कर स्पष्ट कर दिया है कि सड़कों पर छतों पर नमाज नहीं होगी। शांतिपूर्ण तरीके से नियम अनुसार जुमा अलविदा की नमाज संपन्न होगी।

ये भी पढ़ें:सड़क-मस्जिद की छत पर नमाज पर रोक से भड़के इमरान, पीएम की किट पर भी साधा निशाना

शहर में टंडन तिराहा से डाकखाना मार्ग पर वाहनों की एंट्री बंद रहेगी, जिससे बाजार में भीड़ के हालात नहीं बनें। एएसपी डॉ. श्रीश्चंद्र ने बताया कि जुमा अलविदा की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस की तैयारी पूरी है। जोन और सेक्टर व्यवस्था लागू रहेगी और सभी प्वाइंटों पुलिस, पीएसी और आरआरएफ तैनात रहेगी। शहर कोतवाल अनुज तोमर ने गुरुवार शाम को पुलिस, पीएसी और आरआरएफ फोर्स के साथ शहर के मुख्य बाजार, सर्राफा बाजार, छंगामल, नखासा तिराहा संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च किया।

ये भी पढ़ें:सड़क पर नमाज पढ़ी तो रद्द होंगे पासपोर्ट-लाइसेंस, UP पुलिस का आदेश; जयंत नाराज

मौलाना बोले- जुमा अलविदा पर अमन- भाईचारे की करें दुआ

संभल जामा मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना आफताब हुसैन वारसी ने जुमा अलविदा को लेकर शहरवासियों को खास पैगाम दिया है। उन्होंने लोगों से अल्लाह से अमन, भाईचारे और शांति की दुआ करने की अपील की। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सभी अपनी-अपनी मस्जिदों में इबादत करें और वहीं पर नमाज अदा करें। मौलाना आफताब हुसैन वारसी ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी को भी रास्तों या सड़कों पर नमाज नहीं पढ़नी चाहिए। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि इस पाक मौके पर हमें मिलकर अमन, भाईचारा और सौहार्द का संदेश देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रमजान का यह पाक महीना हमें संयम और भाईचारे की सीख देता है। कारी मौलाना राशिद अली ने कहा है कि हमें समाज में सद्भाव और शांति बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की कि वे जुमा अलविदा की नमाज पूरी श्रद्धा और संयम के साथ अदा करें और अल्लाह से देश और समाज की भलाई के लिए दुआ करें।