One kg gold was hidden stomach smugglers 27 capsules were taken out through excreta by feeding them food तस्करों के पेट में छिपा था एक किलो सोना, खाना खिला-खिलाकर निकाले गए 27 कैप्सूल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsOne kg gold was hidden stomach smugglers 27 capsules were taken out through excreta by feeding them food

तस्करों के पेट में छिपा था एक किलो सोना, खाना खिला-खिलाकर निकाले गए 27 कैप्सूल

मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे क्षेत्र में शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराए गए दुबई से लौटने वाले रामपुर के चार युवकों के पेट से पुलिस ने रविवार शाम तक 27 सोने के कैप्सूल निकलवाए हैं।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 25 May 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
तस्करों के पेट में छिपा था एक किलो सोना, खाना खिला-खिलाकर निकाले गए 27 कैप्सूल

यूपी के मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे क्षेत्र में शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराए गए दुबई से लौटने वाले रामपुर के चार युवकों के पेट से पुलिस ने रविवार शाम तक 27 सोने के कैप्सूल निकलवाए हैं। इन सोने कैप्सूलों का कुल वजन करीब एक किलो है। युवकों के पेट में कुल 29 कैप्सूल डिटेक्ट हुए थे। जिला अस्पताल में भर्ती चारों युवकों से डॉक्टरों की टीम पेट में मौजूद दो और सोने के कैप्सूल निकलवाने के काम में जुटी है। उधर, दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट की दो सदस्यीय टीम भी तस्करी की जांच के लिए मुरादाबाद पहुंच गई है।

रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र निवासी शाने आलम, मुतल्लिब, अजरूद्दीन व जुल्फिकार दुबई से शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट उतरे थे। टांडा जाते वक्त उनका अपहरण कर लिया गया था। पुलिस के बंधन मुक्त कराने के बाद उनके पेट में सोने के कैप्सूल होने की जानकारी हुई थी। शनिवार शाम से रविवार देर शाम तक डॉक्टरों की टीम रामपुर के टांडा निवासी इन चार युवकों को तरह-तरह का खाना खिलाकर शौच के रास्ते उनके पेट से सोने के कैप्सूल निकलवाती रही। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम तक कुल 27 कैप्सूल चारों के पेट से निकले हैं।

ये भी पढ़ें:डीसीएम की टक्कर से दूसरी तरफ पहुंच गई मैजिक, बाइक सवार भी उछलकर सड़क पर गिरा

दो कैप्सूल एक युवक के पेट में है, जो देर रात तक निकल सकते हैं। एक-एक कैप्सूल का वजन 30 से 35 ग्राम है। इस हिसाब से अब तक निकले कैप्सूलों को जोड़ लिया जाए तो करीब एक किलो सोना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम निकलवा चुकी है। इस तरह तस्करी कर सोना लाए जाने की सूचना के बाद दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट से भी दो सदस्यीय टीम मुरादाबाद पहुंच गई है। हालांकि अभी तक तस्करों पर कोई केस नहीं लिखा गया है। एसपी सिटी ने बताया कि मामले में मूंढापांडे थाने पर केस दर्ज किया जाएगा।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया, दुबई से लौटे चार तस्करों के पेट से सोने के कैप्सूल निकल रहे हैं। रविवार देर शाम तक 27 कैप्सूल निकले हैं, जिनका वजह करीब एक किलो हैं। चारों युवक पैसों के लालच में दुबई से सोना लाने की बात कहे हैं। कैप्सूल निकलवाने के बाद इनसे विस्तार से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूरे गिरोह का नेटवर्क खंगाला जाएगा। कस्टम विभाग से भी दो अधिकारी जांच के लिए आए हैं।

ये भी पढ़ें:शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में फार्मलीन गैस लीक, अस्पताल में मची भगदड़, एक की मौत

क्या था मामला

रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र निवासी नावेद और जाहिद सऊदी से और शाने आलम, मुतल्लिब, अजरूद्दीन व जुल्फिकार दुबई से शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट उतरे थे। वहां से सभी छह युवक रामपुर के टांडा के ही कार चालक जुल्फेकार की अर्टिगा गाड़ी से घर लौट रहे थे। दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर दोपहर करीब चार बजे मूंढापांडे थाना क्षेत्र में पुराने टोल के पास पहुंचे थे तभी बोलेरो और स्विफ्ट कार सवार पांच-छह बदमाशों ने ओवरटेक करके सभी छह युवक और अर्टिगा चालक को अगवा कर लिया। रौंडाझौड़ा चौकी क्षेत्र के भय्या नगला के पास जंगल में फार्म हाउस सभी को बंधक बना लिया। पुलिस और ग्रामीणों के घेराबंदी करने पर बदमाश बंधकों को छोड़कर भाग गए थे।

मूंढापांडे पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाश तौफीक उर्फ तुफैल और रजा चौधरी को गिरफ्तार भी कर लिया था। पुलिस को जानकारी हुई कि उक्त युवकों ने पेट में सोने के कैप्सूल छिपा रखे हैं। शनिवार शाम एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के निर्देश पर एक्स-रे कराने पर दुबई से लौटे चार युवकों के पेट में सोने के कैप्सूल होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद दुबई से लौटने वाले चारों युवकों मुतल्लिब, शाने आलम, अजरूद्दीन व जुल्फिकार को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां दोबारा एक्सरे कराने पर स्थिति स्पष्ट हो गई। बाद में पुलिस ने चारों को जिला अस्पताल में ही भर्ती करा दिया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |