Magic reached other side after being hit by DCM bike rider also jumped and fell on road video goes viral DCM की टक्कर से दूसरी तरफ पहुंच गई मैजिक, बाइक सवार भी उछलकर सड़क पर गिरा, वीडियो वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsMagic reached other side after being hit by DCM bike rider also jumped and fell on road video goes viral

DCM की टक्कर से दूसरी तरफ पहुंच गई मैजिक, बाइक सवार भी उछलकर सड़क पर गिरा, वीडियो वायरल

पीलीभीत में सड़क किनारे खड़ी मैजिक को पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मैजिक दूसरी साइड चली गई। इसी बीच आ रहा बाइक सवार मैजिक से टकरा गया। इससे बाइक सवार टकराकर घायल हो गया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 25 May 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
DCM की टक्कर से दूसरी तरफ पहुंच गई मैजिक, बाइक सवार भी उछलकर सड़क पर गिरा, वीडियो वायरल

यूपी के पीलीभीत में भीषण हादसा हो गया। सड़क किनारे आकर खड़ी मैजिक को पीछे से आ रही डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक एक साइड से दूसरी तरफ आकर आ गई। इसी बीच आए सामने से आ रहा बाइक सवार भी मैजिक से टकरा गया, जिससे वह उछलकर सड़क पर गिरकर घायल हो गया। हादसे के बाद चालक डीसीएम लेकर फरार हो गया। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और बाइक सवार को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस ने बैरीकेडिंग करके डीसीएम समेत उसके चालक को पकड़ लिया। दिनदहाड़े हुआ ये हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

गांव पतरासा कुंवरपुर निवासी सुनील ने बताया कि वह मैजिक चालक है। शनिवार को सुबह मैजिक लेकर बीसलपुर पीलीभीत जा रहा था। चार सवारियां भी बैठीं थी। रास्ते में ज्योरहा कल्यानपुर के पास एक दुकान के निकट मैजिक वाहन को रोक दिया। तभी पीछे से आई डीसीएम ने उसकी खड़ी मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि खड़ी मैजिक सड़क की विपरीत दिशा में चली गई। हादसे के दौरान पीलीभीत की ओर से आ रहा बाइक सवार मैजिक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

उससे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मैजिक और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहां मौजूद ग्रामीणों ने डीसीएम को रोकने की कोशिश की, मगर चालक भगा ले गया। ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना जिरौनिया पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर प्रदीप बिश्नोई ने बताया कि मैजिक चालक की ओर से तहरीर मिली है। मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |