निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने बाइक रैली निकाल किया प्रदर्शन
Orai News - उरई में बिजली विभाग के अभियंताओं और कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ बाइक रैली निकाली। उन्होंने कहा कि जब तक निजीकरण का आदेश वापस नहीं लिया जाता, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस रैली का आयोजन...

उरई। निजीकरण के विरोध में बिजली विभाग के अभियंताओं और कार्यालय सहायकों तथा कर्मचारियों ने शहर में बाइक रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया। बाइक रैली निकाल प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा जब तक निजीकरण का आदेश वापस नहीं लिया जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश एवं विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा केंद्रीय आह्वान पर मुख्यालय उरई में बाइक रैली के माध्यम से निजीकरण के विरोध में जन जागरण अभियान चलाया गया। विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन के बैनर तले जेई संगठन के जिला अध्यक्ष जगदीश वर्मा और संयुक्त संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष सूरज सोनी के नेतृत्व में निजीकरण के विरोध में शहर में बाइक रैली निकाली गई।
अधीक्षण अभियंता कार्यालय से शुरू हुई बाइक रैली जिला परिषद, कोंच बस स्टैंड, पीली कोठी, माहिल तालाब, घंटाघर, शहीद भगत सिंह चौराहा, अंबेडकर चौराहा, पटेल चौराहा, रामेश्वर चौराहा, पुलिस लाइन होते हुए अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर समाप्त हुई। इस दौरान अवर अभियंता मुकुल वर्मा, गौरव कुमार, देवेंद्र सिंह, राकेश कुमार, शफीक, पवन पटेल समेत एक सैकड़ा से अधिक अभियंता और कर्मचारी रैली में शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।