एचटी लाइन में फॉल्ट से रेलवे ट्रैक किनारे लगी आग से हड़कंप
Orai News - आटा में झांसी कानपुर रेलवे मार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एचटी लाइन में फॉल्ट के कारण चिंगारी झाड़ियों में गिरी, जिससे आग लग गई। गेटमैन ने फायरब्रिगेड को बुलाया, और आग पर काबू पाया गया। कोई...

आटा। झांसी कानपुर रेलवे मार्ग पर सोमवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आटा रेलवे क्रॉसिंग संख्या 189 के पास एचटी लाइन में फॉल्ट हो गया। तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी झाड़ियों में जा गिरी, जिससे देखते ही देखते आग भड़क उठी और ट्रैक के किनारे खड़ी झाड़ियों तक पहुंची गेटमैन ने सूचना देकर फायरब्रिगेड को बुलाया तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। सोमवार दोपहर को आटा 189 रेलवे क्रॉसिंग के पास निकली एचटी लाइन के तार आपस में टकरा गए तारों से निकली चिंगारी रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में आग लग गई और आसपास अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद गेटमैन ने तत्काल सूचना दी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल कोई हानि नहीं हुई है और आग पूरी तरह से बुझा दी गई और आग लगने की वजह का पता नहीं चला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।