Railway Station Inspection by Chief Commercial Manager Passenger Facilities Reviewed चलाकर देखी एटीवीएम, बुकिंग आफिस में कर्मियों से पूछे सवाल, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsRailway Station Inspection by Chief Commercial Manager Passenger Facilities Reviewed

चलाकर देखी एटीवीएम, बुकिंग आफिस में कर्मियों से पूछे सवाल

Orai News - प्रयागराज से आए प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने जानी व्यवस्थाएं ठेका न उठने तक रेलवे कराएं पे एंड यूज शौचालय का संचालनबुकिंग आफिस, एटीवीएम, पार्किंग

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 27 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
चलाकर देखी एटीवीएम, बुकिंग आफिस में कर्मियों से पूछे सवाल

उरई, संवाददाता। प्रयागराज से आए प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बृजेंद्र सिंह ने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं से लेकर बुकिंग आफिस का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का मौका मुआयना किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को स्टेशन एरिया में बने पे एंड यूज शौचालय का जब तक ठेका नहीं उठता है, तब तक रेलवे अपने स्तर से उसका संचालन कराएं। शनिवार को दौरे पर आए प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन परिसर में बने बुकिंग आफिस को देखा। यहां पर जनरल टिकट, आरक्षण के साथ पूछताछ काउंटर पर तैनात कर्मियों से संवाद किया। कई सवाल भी किए उसके बाद उन्होंने पे एंड यूज शौचालय को देखा। इस बारे में स्टेशन अधीक्षक एसके खरे व एसके सोनकर से संचालन के बारे में पूछा। बताया गया कि अभी तक ठेका नहीं हुआ है। इस पर प्रबंधक ने ठेका न होने तक रेलवे द्वारा संचालन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बुकिंग आफिस परिसर में लगी एटीवीएम को चलाकर देखा। लाइन में लगे यात्रियों से बातचीत की। इसके अलावा पार्किंग स्थल को देखा और सभी गाड़ियों को पार्किंग स्थल पर ही खडे़ कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने टे्रनों के टाइमटेबिल बोर्ड को देखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।