parents did not take temple on Mahashivratri 11 year old child hanged himself chaos due to death of only son महाशिवरात्रि पर मंदिर नहीं ले गए मां-बाप तो 11 साल के बच्चे ने लगा ली फांसी, इकलौते बेटे की मौत से कोहराम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़parents did not take temple on Mahashivratri 11 year old child hanged himself chaos due to death of only son

महाशिवरात्रि पर मंदिर नहीं ले गए मां-बाप तो 11 साल के बच्चे ने लगा ली फांसी, इकलौते बेटे की मौत से कोहराम

यूपी के सोनभद्र में महाशिवरात्रि पर मंदिर नहीं ले जाने पर 11 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर जान दे दी है। बच्चा पांचवीं क्लास में पढ़ता था। इतने छोटे बच्चे के मन में सुसाइड जैसे विचार आने से हर कोई दंग है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, म्योरपुर (सोनभद्र), हिन्दुस्तान संवादWed, 26 Feb 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर मंदिर नहीं ले गए मां-बाप तो 11 साल के बच्चे ने लगा ली फांसी, इकलौते बेटे की मौत से कोहराम

यूपी के सोनभद्र में महाशिवरात्रि के मौके पर एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मंदिर नहीं ले जाने पर 11 वर्षीय बच्चे ने फांसी लगाकर जान दे दी है। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना म्योरपुर थाना क्षेत्र के चागा गांव की है।

चागा गांव निवासी जगन्नाथ बुधवार सुबह को अपनी पत्नी और सात वर्षीय बेटी के साथ मंदिर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान बेटे ने पांचवीं में पढ़ने वाले 11 वर्षीय बेटे सुदामा ने भी मंदिर जाने की जिद की। बाइक से मंदिर जाने की तैयारी कर रहे जगन्नाथ ने तीन से ज्यादा सवारी से परहेज किया और बेटे को मना कर दिया। पत्नी और बेटी को लेकर वह शिव मंदिर रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें:दसवीं का छात्र 21 लाख नकद समेत 1 करोड़ के जेवर लेकर फरार, पिता की पुलिस से गुहार

मंदिर नहीं लेकर जाने से सुदामा बेहद नाराज हो गया। माता-पिता के जाते ही उसने खौफनाक कदम उठा लिया। वायर को गले में लपेट कर बड़ेर से फांसी लगा ली। शाम करीब तीन बजे जगन्नाथ अफनी पत्नी और बेटी को लेकर घर लौटे तो बेटे को फांसी सटका देख सन्न रह गए। तत्काल उसे नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इकलौते बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:अजब प्रेम की गजब कहानी; दो साल की जेल भी नहीं कर सकी जुदा, जमानत मिलते ही फनां

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। चौकी प्रभारी लीलासी शिव कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सुदामा गांव के प्राथमिक स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था। इतनी छोटी उम्र के बच्चे के मन में फांसी लगाने जैसा विचार आने से हर कोई अचंभित है। महाशिवरात्रि के मौके पर खुशी का माहौल भी गम में बदल गया है। हर तरफ अब इसी बच्चे की चर्चा हो रही है।