लापता किशोर का मिला शव, हाथ पैर कटे मिले
Pilibhit News - पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम बिथरा के 16 वर्षीय पूरनलाल 10 मार्च को लापता हो गए थे। 12 मार्च को परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई। उनका शव शुक्रवार को मदरिया पुल के पास क्षतविक्षत...

पीलीभीत के थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम बिथरा निवासी 16 वर्षीय पूरनलाल पुत्र राम बहादुर 10 मार्च को अपने घर से लापता हो गया था। परिजनों की तहरीर पर 12 मार्च को थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को उसका शव थाना न्यूरिया क्षेत्र के मदरिया पुल के समीप क्षतविक्षत अवस्था में पड़ा मिला। उसके हाथ और पैर कटे हुए थे। सूचना मिलने पर एसपी अविनाश पांडे, एएसपी विक्रम दहिया, सीओ सदर विधिभूषण मौर्य नूरिया पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन अभी हत्याकांड को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। एसपी अविनाश पांडे ने बताया गुमशुदगी के मुकदमे को हत्या की धाराओं में तरमीम किया जा रहा है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है,जल्द वर्कआउट कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।