सीएम योगी की जमीन से लेकर आसमान तक रहेगी सुरक्षा
Hapur News - जनपद के होटलों ढाबों पर की जा रही संदिग्ध लोगों की तलाश की तलाश बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे तैनात पुलिस व प्रशासन के अफसर त

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आतित्यनाथ रविवार को गढ़मुक्तेश्वर में आलमनगर बांगर में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने के लिए पहुंच रहे हैं। सीएम का कार्यक्रम आते ही पुलिस अफसर तैयारी में जुट गए हैं। सीएम की सुरक्षा को लेकर जमीन से आसमान तक सुरक्षा फुलफ्रूफ तैयार की जा रही है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। वहीं जनपद के होटल और ढाबों पर पुलिस टीम संदिग्ध की तलाश कर रही है। इसके अलावा संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की गई। गंगा एक्सप्रेसवे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसका निर्माण प्रथम चरण में प्रयागराज से मेरठ तक किया जा रहा है, जो हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से होकर गुजरता है। गढ़मुक्तेश्वर के भदस्याना-आलमनगर क्षेत्र में गंगा नदी पर पुल बनाया जा रहा है, जो एक्सप्रेसवे को संभल क्षेत्र में गंगा के दूसरी ओर ले जाता है। इस परियोजना को दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक गलियारा विकसित किया जा रहा है, जहां उद्योग और व्यवसाय स्थापित होंगे।
सीएम योगी के आने की सूचना पहले 28 अप्रैल को थी, लेकिन शनिवार की कार्यक्रम 28 अप्रैल के बजाय 27 अप्रैल हो गया है। सीएम के दौरे को लेकर पुलिस के आला अफसर तैयारी में जुट गए हैं। इसको लेकर आला अफसर संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। आलमनगर बांगर में जहां सीएम आएंगे वहां सुरक्षा व्यवस्था तक हर पहलू पर बारीकि से ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस के आला अधिकारियों ने संबंधित पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी की जाए। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग जैसी आवश्यक आपतकालीन सेवाओं को भी अलर्ट पर रखा गया है।
वहीं शनिवार की शाम को पुलिस टीम ने जनपद के होटलों और ढाबों पर जाकर संदिग्धों की जांच की। पुलिस टीम ने होटल में रुकने वाले लोगों के रुकने के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा जनपद के प्रमुख स्थानों पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की भी जांच की गई।
सीए गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है। सीएम के कार्यक्रम में एक एसपी, दो एएसपी, चार सीओ, 50 उपनिरीक्षक समेत 300 से अधिक अन्य पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।